PM मोदी आज कानपुर को देंगे मेट्रो की सौगात, IIT दीक्षांत समारोह में भी होंगे शामिल

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Dec 28, 2021, 07:09 AM IST

pm narendra modi inaugurate kanpur metro bina panki project iit kanpur today

कानपुर में मेट्रो रेल परियोजना की पूरी लंबाई 32 किलोमीटर है और इसे 11,000 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बनाया जा रहा है.

डीएनए हिंदीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) 28 दिसंबर यानि आज कानपुर मेट्रो (Kanpur Metro) रेल परियोजना के पूर्ण खंड और बीना-पनकी मल्टीप्रोडक्ट पाइपलाइन परियोजना का उद्घाटन करने के लिए कानपुर जाएंगे. पीएम मोदी भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान कानपुर (IIT Kanpur) के 54वें दीक्षांत समारोह को भी संबोधित करेंगे. 15 नवंबर, 2019 को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) द्वारा कानपुर मेट्रो के सिविल निर्माण कार्य की शुरूआत की गई थी. इसके बाद दो साल बाद 10 नवंबर, 2021 को सीएम योगी आदित्यनाथ  ने इसके ट्रायल रन की शुरूआत की.

32 किमी लंबा है रूट 
कानपुर मेट्रो रेल परियोजना (Kanpur Metro Rail Project)में दो कॉरिडोर शामिल हैं, जिसकी कुल लंबाई 32.5 किमी है. इनमें पहला रूट आईआईटी कानपुर से लेकर नौबस्ता तक है. इसकी लंबाई 23.8 किमी है. वहीं दूसरा रूट चंद्रशेखर आजाद कृषि विश्वविद्यालय से बर्रा 8.6 किमी लंबा है.  करीब 32 किमी लंबे इस रूट को 11,000 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बनाया जा रहा है.

बीना-पनकी मल्टीप्रोडक्ट पाइपलाइन प्रोजेक्ट का भी करेंगे उद्घाटन 
पीएम मोदी आज बीना-पनकी मल्टीप्रोडक्ट पाइपलाइन प्रोजेक्ट का भी उद्घाटन करेंगे. 356 किलोमीटर लंबी बीना-पनकी मल्टीप्रोडक्ट पाइपलाइन परियोजना की क्षमता लगभग 34.5 लाख मीट्रिक टन प्रति वर्ष है. मध्य प्रदेश की बीना रिफाइनरी से लेकर कानपुर के पनकी तक फैली इस परियोजना को 1500 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बनाया गया है. यह क्षेत्र में बीना रिफाइनरी से पेट्रोलियम उत्पादों को पहुंचाने में मदद करेगी.

IIT कानपुर के दीक्षांत समारोह में होंगे मुख्य अतिथि
पीएम मोदी आज आईआईटी कानपुर के दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि होंगे. दीक्षांत समारोह के दौरान, सभी छात्रों को राष्ट्रीय ब्लॉकचैन परियोजना के तहत संस्थान में विकसित एक आंतरिक ब्लॉकचैन संचालित तकनीक के माध्यम से डिजिटल डिग्री प्रदान की जाएगी. बयान में कहा गया कि प्रधानमंत्री ब्लॉकचेन आधारित डिजिटल डिग्री की शुरुआत करेंगे. ये डिजिटल डिग्री विश्व स्तर पर सत्यापित की जा सकती है.

पीएम मोदी कानपुर मेट्रो आईआईटी कानपुर