Mann Ki Baat में बोले पीएम मोदी- छुट्टियों में लोकल म्यूजियम घूमें युवा, जल संरक्षण पर कही यह बात

| Updated: Apr 24, 2022, 12:33 PM IST

देश के सबसे शक्तिशाली लोगों में पीएम मोदी पहले स्थान पर हैं. 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने युवाओं से अपील की है कि लोग दिल्ली स्थित पीएम संग्रहालय देखने जरूर आएं.

डीएनए हिंदी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने आज मन की बात (Mann Ki Baat) कार्यक्रम के 88वें एपिसोड को संबोधित किया है. पीएम मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में प्रधानमंत्री संग्राहलय का जिक्र किया और लोगों को सलाह दी है कि जैसे ही वक्त मिलें युवा अपने स्थानीय संग्रहालयों में जरूर जाएं. 

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा है कि इन संग्राहलयों में जाकर लोग अपने इतिहास को समझ सकते हैं. पीएम ने एक दर्शक का जिक्र करते हुए कहा, 'बाबा साहेब अंबेडकर जी की जयंती पर प्रधानमंत्री संग्रहालय का लोकार्पण हुआ है. गुरुग्राम में रहने वाले सार्थक जी पहला मौका मिलते ही संग्रहालय देख आए. उन्होंने नमो एप पर पीएम संग्रहालय की ऐसी चीजों के बारे में लिखा है, जो उनकी जिज्ञासा को और बढ़ाने वाली थी.'

देश में फिर गहराया Covid-19 संकट, 27 अप्रैल को PM मोदी करेंगे मुख्यमंत्रियों संग बैठक

पीएम मोदी ने कहा, 'सार्थक जी ने नमो ऐप पर मुझे संदेश लिखा है, वह बहुत रोचक है. वह बरसों से न्यूज चैनल देखते हुएं, अखबार पढ़ते हैं. सोशल मडिया से भी वह कनेक्टेड हैं. इसलिए उन्हें लगता था कि उनका सामान्य ज्ञान अच्छा होगा. पीएम संग्राहलय वह जब गए तो पला लगा कि देश का नेतृत्व कर रहे लोगों के बारे में वह कुछ नहीं जानते.'

PM Modi को आज मिलेगा 'लता दीनानाथ मंगेशकर अवॉर्ड', यह सम्मान पाने वाले पहले व्यक्ति बने पीएम

पीएम मोदी के मन की बात की 5 बड़ी बातें

1. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, '8 मई को पूरी दुनिया में इंटनेशनल म्यूजियम डे मनाया जाएगा. क्यों न आने वाली छुट्टियों में आप अपने दोस्तों की मंडली के साथ किसी स्थानीय संग्रहालय को देखने जाएं. आप अपना अनुभव #MuseumMemories के साथ जरूर साझा करें.'

2. पीएम मोदी ने कहा, 'पिछले कुछ सालों में BHIM UPI तेजी से हमारी अर्थव्यवस्था और आदतों का हिस्सा बन गया है. आप भी UPI की सुविधा को रोजमर्रा के जीवन में महसूस करते होंगे. इस समय हमारे देश में करीब 20 हजार करोड़ रुपये के ट्रांजेक्शन हर दिन हो रहे हें.'

3. पीएम मोदी ने कहा है कि देश आजकल लगातार संसाधनों को, इंफ्रास्ट्रक्चर को दिव्यांगों  के लिए सुलभ बनाने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है. जो दिव्यांग कलाकार हैं उनके काम को दुनिया तक पहुंचाने के लिए भी एक इनोवेटिव शुरुआत की गई है.

4. पीएम मोदी ने कहा है कि इस समय आजादी के 75वें साल में,आजादी के अमृत महोत्सव में, देश जिन संकल्पों को लेकर आगे बढ़ रहा है, उनमें जल संरक्षण भी एक है. अमृत महोत्सव के दौरान देश के हर जिले में 75 अमृत सरोवर बनाए जाएंगे.

5. पीएम मोदी ने लोगों से जल संरक्षण की अपील की है. पीएम ने कहा है, 'पानियम् परमम् लोके, जीवानाम् जीवनम् समृतम्. संसार में जल ही हर जीव के, जीवन का आधार है और जल ही सबसे बड़ा संसाधन भी है, इसलिए तो हमारे पूर्वजों ने भी जल संरक्षण पर इतना जोर दिया. इसलिए जल संरक्षण पर ध्यान दें.'

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.