'आपके धैर्य-परिश्रम को सैल्यूट' ISRO के वैज्ञानिकों से मिलकर भर आई पीएम मोदी की आंखें

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Aug 26, 2023, 03:17 PM IST

ISRO के वैज्ञानिकों से पीएम नरेंद्र मोदी ने की मुलाकात. (तस्वीर-ANI)

बेंगलुरु में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसरो प्रमुख एस सोमनाथ से मुलाकात की और चंद्रमा पर चंद्रयान-3 की सफल लैंडिंग के लिए उन्हें बधाई दी.

डीएनए हिंदी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ग्रीस की यात्रा खत्म करके शनिवार को बेंगलुरु पहुंचे और चंद्रयान-3 मिशन में शामिल वैज्ञानिकों से मुलाकात की. प्रधानमंत्री भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान केंद्र (ISRO) के वैज्ञानिकों से मुलाकात की और चंद्रयान-3 की सफलता के लिए उन्हें बधाई दी. प्रधानमंत्री ने वैज्ञानिकों से गले मिलकर उनकी पीठ थपथपाई.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वैज्ञानिकों से मिलकर कहा, 'भारत में आते ही जल्द से जल्द आपके दर्शन करना चाहता था. आप सबको सैल्यूट करना चाहता था. आपके परिश्रम को सैल्यूट है. आपकी जीवटता को सैल्यूट है. आपकी लगन को सैल्यूट है. आपके जज्बे को सैल्यूट करता हूं.' प्रधानमंत्री मोदी की आंखों में इस दौरान आंसू आ गए.

वैज्ञानिकों से मिलकर क्या बोले प्रधानमंत्री मोदी?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'आप देश को जिस ऊंचाई पर लेकर गए हैं, वो साधारण नहीं है. हम वहां पहुंचे, जहां कोई नहीं पहुंचा. हमने वो किया, जो कभी किसी ने नहीं किया था. ये आज का भारत. निर्भीक और जुझारू भारत. ये वो भारत है, जो नया सोचता है. नए तरीके सोचता है. डार्क जोन में जाकर दुनिया में रोशनी की किरण फैला देता है.'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, '21वीं सदी में दुनिया की बड़ी से बड़ी समस्याओं का समाधान करेगा. 23 अगस्त का वो दिन. वो एक एक सेकेंड बार बार घूम रहा है. टच डाउन कन्फर्म हुआ. जिस तरह इसरो सेंटर से लेकर देशभर में लोग उछल उठे, वो दृश्य कौन भूल सकता है. कुछ स्मृतियां अमर हो जाती है. वो पल अमर हो गया. वो पल इस सदी के लिए प्रेरणादायी हो गया है.'

'चंद्रयान-3 का लैंडर अंगद की तरह जमा लिया है पैर'
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, 'मैंने वो तस्वीरें देखी हैं, जिसमें चंद्रयान-3 का लैंडर अंगद की तरह मजबूती से अपना पैर जमाया हुआ है. एक तरफ विक्रम का विश्वास है. दूसरी तरफ प्रज्ञान का पराक्रम है. मानव सभ्यता में पहली बार धरती के लाखों साल के स्थान पर पहली बार उस स्थान की तस्वीर मानव अपनी आंखों से देख रहा है. दुनिया को ये तस्वीर दिखाने का काम भारत ने किया है. ये आप सभी वैज्ञानिकों ने कर दिखाया. आज पूरी दुनिया हमारे वैज्ञानिकों और टेक्नोलॉजी का लोहा मान चुकी है.'

पीएम नरेंद्र मोदी मोदी दक्षिण अफ्रीका में हुए ब्रिक्स समिट में हिस्सा लेने के बाद ग्रीस पहुंचे थे. यह यात्रा ग्रीस के प्रधानमंत्री क्यारीकोस मित्सोटाकिस के निमंत्रण पर आयोजित की गई थी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दोनों देशों के बीच संबंधों को मजबूत करने की प्रतिबद्धता भी दोहराई.

इसे भी पढ़ें- DNA TV Show: चंद्रयान-3 मिशन अभी अधूरा, छुटकू से रोवर प्रज्ञान पर अब सारी जिम्मेदारी, समझें कैसे

वैज्ञानिकों की तारीफ में क्या बोले पीएम मोदी?
प्रधानमंत्री मोदी ने लिखा, 'बेंगलुरु में पहुंच गया हूं. अपने खास लोगों के साथ बातचीत करने के लिए उत्सुक हूं. इसरो चंद्रयान-3 की सफलता से भारत को गौरवान्वित करने वाले वैज्ञानिक, उनका समर्पण और जुनून वास्तव में अंतरिक्ष क्षेत्र में हमारे देश की उपलब्धियों के पीछे प्रेरक शक्ति है.'

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

PM Narendra Modi ISRO Isro scientist Chandrayaan-3 Narendra Modi pm modi