PM Modi Nepal visit: नेपाल यात्रा का क्या है मकसद? PM Modi ने दिया जवाब

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: May 16, 2022, 07:24 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Photo Credit @BJP/twitter)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि नेपाल की यात्रा का मकसद समय की कसौटी पर खरे उतरे संबंधों को और गहरा करना है.

डीएनए हिंदी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने रविवार को कहा कि भारत और नेपाल के संबंध अद्वितीय हैं. बुद्ध पूर्णिमा के मौके पर पड़ोसी देश की अपनी यात्रा से एक दिन पहले यह कहा.

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पिछले महीने नेपाली प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा (Sher Bahadur Deuba) की भारत यात्रा के दौरान हुई लाभप्रद चर्चा के बाद दोबारा उनसे मिलने को लेकर उत्सुक हूं.

पीएम मोदी ने यह भी कहा कि दोनों पक्ष जलविद्युत, विकास और संपर्क सहित विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग को विस्तार देने को लेकर बनी समझ को आगे बढ़ाएंगे. हमारे नेपाल के साथ संबंध अद्वितीय हैं. भारत और नेपाल के बीच सभ्यतागत और लोगों से लोगों के संबंध हमारे करीबी रिश्तों की स्थायी इमारत पर खड़े हैं.

PM Narendra Modi से पूर्व नौकरशाहों की अपील, 'नफरत की राजनीति' रोकने का करें आह्वान

नेपाल के साथ भारत का रिश्ता इतिहास में दर्ज

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा,'मेरी इस यात्रा का उद्देश्य समय की कसौटी पर खरे उतरे इन संबंधों को और मजबूत करना है, जिन्हें सदियों से पोषित किया गया है और ये हमारे आपसी मेलजोल के लंबे इतिहास में दर्ज हैं.'

PM Narendra Modi ने नेपाल के प्रधानमंत्री को दिया खास गिफ्ट, आप भी जानें क्या है तोहफे में?

बुद्ध पूर्णिमा पर नेपाल जा रहे हैं पीएम मोदी

प्रधानमंत्री मोदी बुद्ध पूर्णिमा के मौके पर सोमवार को एक दिवसीय यात्रा पर भगवान बुद्ध के जन्मस्थान लुम्बिनी जाएंगे. साल 2014 में पद संभालने के बाद प्रधानमंत्री की यह पांचवी नेपाल यात्रा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और देउबा लुम्बिनी में बातचीत करेंगे जिसके केंद्र में जल विद्युत और संपर्क सहित विभिन्न क्षेत्रों में सहायोग बढ़ाना होगा.
.
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.