PM Modi Roadshow: PM मोदी ने दिल्ली में किया रोड शो, BJP राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में हुए शामिल

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Jan 16, 2023, 04:49 PM IST

पीएम मोदी का दिल्ली में रोड शो

BJP National Executive Meeting: पीएम मोदी ने पटेल चौक से लेकर नगरपालिका परिषद् (NDMC) के कन्वेंशन सेंटर तक रोड शो किया.

डीएनए हिंदी: भारतीय जनता पार्टी (BJP) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक शुरू होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को संसद मार्ग स्थित पटेल चौक से लेकर NDMC के कन्वेंशन सेंटर तक रोड शो (PM Modi Roadshow) किया. बीजेपी की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर में शुरु हो गई है. करीब एक किलोमीटर तक के इस रोड शो के दौरान बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता सड़क के दोनों ओर मौजूद थे. सड़क पर जगह-जगह भाजपा के झंडे, पोस्टर और बैनर लगाए गए थे. रोड शो के बाद पीएम मोदी बैठक में पहुंचे, जहां पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा, राजनाथ सिंह समेत कई नेताओं ने उनका स्वागत किया.

प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा अध्यक्ष नड्डा के कई स्थानों पर कटआउट भी लगे थे. सड़क के दोनों ओर अलग-अलग मंच बने हुए थे, जिन पर कलाकार भारतीय संस्कृति की झलक दिखाते हुए नृत्य व सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर रहे थे. कुछ स्थानों पर ढोल और नगाड़ों के साथ प्रधानमंत्री का स्वागत किया गया. लोगों ने फूल भी बरसाए. कार्यकारिणी स्थल पहुंचने पर जेपी नड्डा सहित पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने प्रधानमंत्री का स्वागत किया.

वहीं, रोड शो की वजह से दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने संसद मार्ग के आसपास के कुछ रास्तों को शाम 5 बजे तक बंद कर दिया है. कुछ रास्तों पर ट्रैफिक डायवर्ट किया गया है. दिल्ली के जनपथ से संसद मार्ग, रेल भवन से संसद मार्ग, जंतर मंतर रोड और बांग्ला साहिब लेन रूट को बंद किया है. जबकि रेल भवन, गुरुद्वारा रकाब गंज, गोल डाक खाना, जंतर मंतर रोड जंक्शन, सांसद मार्ग जंक्शन और केजी मार्ग जंक्शन रूट पर ट्रैफिक को डायवर्ट किया गया है.

बैठक में इन मुद्दों पर होगी चर्चा
बीजेपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी (BJP National Executive Meeting) की दो दिवसीय बैठक शुरू हो गई है. यह 17 जनवरी तक चलेगी. इसमें प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा अध्यक्ष नड्डा के अलावा पार्टी शासित राज्यों के 12 मुख्यमंत्री व पांच उपमुख्यमंत्री, 35 केंद्रीय मंत्री, 17 राज्यों में पार्टी के सदन के नेता सहित करीब 350 नेता शामिल हुए हैं. बैठक में राजनीतिक, आर्थिक और सामाजिक प्रस्ताव पारित किए जाएंगे. कार्यकारिणी की बैठक से पहले भाजपा मुख्यालय में सोमवार की सुबह पार्टी के राष्ट्रीय पदाधिकारियों, सभी प्रदेशों के अध्यक्षों और संगठन महामंत्रियों व मंत्रियों की एक बैठक होगी.सूत्रों के मुताबिक, इस बैठक में कार्यकारिणी के एजेंडे को अंतिम रूप दिया जाएगा.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.