'मोदी का मिजाज, मेहनत और मिशन अलग' भोपाल में पीएम ने बताया प्लान

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Sep 25, 2023, 01:45 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी.

मध्य प्रदेश में चुनावी बिगुल बज चुका है. पीएम मोदी ने जनसंघ के सह-संस्थापक दीन दयाल उपाध्याय की जयंती के अवसर पर भोपाल में कार्यकर्ता महाकुंभ को संबोधित किया है.

डीएनए हिंदी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि अगर मध्य प्रदेश में कांग्रेस सरकार दोबारा चुनकर सत्ता में आई तो राज्य को बीमारू राज्य में बदल देगी. पीएम मोदी ने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि पार्टी ने अपने शासन वाले हर राज्य को बर्बाद कर दिया है और वह मध्य प्रदेश के साथ भी ऐसा ही करेगी.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'BJP मध्य प्रदेश में 20 वर्षों से अधिक समय से शासन कर रही है. मध्य प्रदेश के वर्तमान युवा भाग्यशाली हैं कि उन्होंने कांग्रेस सरकार का कुशासन नहीं देखा है. मोदी का मिजाज भी अलग है, मेहनत भी अलग है और मिशन भी अलग है.'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कार्यकर्ता महाकुंभ को संबोधित करते हुए कहा, ' प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'कांग्रेस और उसका घमंडिया गठबंधन हमारी विरातस और सनातन को समाप्त करना चाहता है. ऐसे दलों से मध्य प्रदेश को बहुत सावधान रहना होगा. कांग्रेस पहले बर्बाद हुई, अब दिवालिया हुई और अब कांग्रेस ने अपना ठेका दूसरों को दे दिया है. कांग्रेस का ठेका अब कुछ अर्बन नक्सलियों के पास है. कांग्रेस जमीन पर भी खोखली हो रही है.'

यह भी पढ़ें- लोकसभा टिकट के सवाल पर भड़के बृजभूषण, 'कौन मेरा टिकट काटेगा, नाम बताओ'

'पुराने ढर्रे पर चल रही कांग्रेस, खेत फोटे सेशन का मैदान'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'कांग्रेस आज भी उसी पुराने ढर्रे और पुरानी मानसिकता पर चल रही है. चांदी का चम्मच लेकर पैदा हुए इनके नेताओं के लिए गरीब का जीवन माएने नहीं रखता है, कांग्रेस के लिए गरीब किसान का खेत फोटो सेशन का मैदान है. इन्होंने अतीत में भी यही काम किया और आज भी यह कर रहे हैं.'

'कांग्रेस को मिला मौका तो MP का होगा नुकसान'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'मध्य प्रदेश में आने वाले चुनाव बहुत अहम हैं. इतने महत्वपूर्ण समय में हजारों करोड़ रुपए का घोटाला और तुष्टीकरण की राजनीति करने वाली कांग्रेस को जरा भी मौका मिल गया तो मध्य प्रदेश को बहुत बड़ा नुकसान होगा.'

'युवाओं ने बीजेपी का देखा है सुशासन'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'भाजपा ने अपने हर कार्यकाल में मध्य प्रदेश को नई ऊर्जा के साथ नई ऊंचाई पर ले जाने का प्रयास किया है और इसलिए यहां के युवाओं ने भाजपा का सुशासन ही देखा है. उन्होंने चारों तरफ से विकास करता मध्य प्रदेश ही देखा है.'

यह भी पढ़ें- RBI के पूर्व गर्वनर उर्जित पटेल को 'सांप' क्यों कह गए थे PM मोदी? किताब में हुआ खुलासा

'पुराने ढर्रे पर चलती है कांग्रेस'
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 'कांग्रेस आज भी उसी पुराने ढर्रे और पुरानी मानसिकता पर चल रही है. चांदी का चम्मच लेकर पैदा हुए इनके नेताओं के लिए गरीब का जीवन माएने नहीं रखता है, कांग्रेस के लिए गरीब किसान का खेत फोटो सेशन का मैदान है. इन्होंने अतीत में भी यही काम किया और आज भी यह कर रहे हैं.'

'कांग्रेस ने मध्य प्रदेश को बनाया बीमारू प्रदेश'
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, 'मध्य प्रदेश में कांग्रेस के शासन की पहचान थी कुनीति,  कुशासन और करोड़ों का भष्टाचार. आजादी के बाद मध्य प्रदेश में लंबे समय तक कांग्रेस का शासन रहा लेकिन कांग्रेस ने साधन-संपन्न मध्य प्रदेश को बिमारू बना दिया.'

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Narendra Modi bjp congress Madhya Pradesh