क्या है पीएम मोदी की PM Surya Ghar: Muft Bijli Yojana, जिसमें मिलेगी हर महीने 300 यूनिट फ्री बिजली

कुलदीप पंवार | Updated:Feb 13, 2024, 02:27 PM IST

PM Modi PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को यूएई रवाना होने से पहले पीएम सूर्य घर योजना लॉन्च की है. इसमें कई तरह के फायदे लोगों को मिलेंगे.

What is PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को यूएई रवाना होने से पहले पूरे देश को एक अनूठा तोहफा दिया है. पीएम मोदी ने 'पीएम सूर्य घर: मुफ्त बिजली योजना' लॉन्च की है, जिसमें 1 करोड़ घरों को रोशन करने के लिए हर महीने 300 यूनिट मुफ्त बिजली देने का टारगेट तय किया गया है. इस योजना को लॉन्च करने की खबर खुद पीएम मोदी ने अपने एक्स (पहले ट्विटर) हैंडल पर शेयर की है. यह योजना आम आदमी से लेकर किसानों तक के लिए फायदेमंद बताई जा रही है. क्या है यह योजना और कैसे काम करेगी, चलिए हम आपको बताते हैं.

पहले जानिए पीएम मोदी ने क्या कहा

पीएम मोदी ने इस योजना को लॉन्च करने की घोषणा एक्स (पहले ट्विटर) पर पोस्ट लिखकर की. उन्होंने कई ट्वीट की सीरीज में कहा, लोगों के सतत विकास व भलाई के लिए हम PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana शुरू कर रहे हैं. इसके लिए हमने 75,000 करोड़ रुपये से ज्यादा का निवेश किया है. इस प्रोजेक्ट का टारगेट 1 करोड़ घरों को हर महीने 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली देना तय किया गया है.

लोगों को मिलेगी सब्सिडी

पीएम मोदी ने कहा कि इस योजना के तहत लोगों को मोटी सब्सिडी दी जाएगी, जो सीधे उनके बैंक खातों में ट्रांसफर की जाएगी. साथ ही इसमें बड़ी छूट वाले बैंक लोन भी दिए जाएंगे ताकि किसी भी व्यक्ति के ऊपर इससे जुड़ी लागत का बोझ ना पड़े. सभी पक्षों को राष्ट्रीय ऑनलाइन पोर्टल में समेकित किया जाएगा ताकि इस योजना का लाभ लेने में और ज्यादा आसानी हो सके. 

रूफटॉप सोलर सिस्टम को बढ़ावा दिया जाएगा.

पीएम मोदी ने कहा कि यह योजना रूफटॉप सोलर सिस्टम (छतों पर सौर ऊर्जा) आधारित होगी, जिसे जमीनी स्तर पर पॉपुलर करने की जिम्मेदारी स्थानीय नगर निकायों और ग्राम पंचायतों की होगी. इससे लोगों के बिजली बिल घटेंगे. उनकी आय बढ़ेगी और रोजगार सृजन होगा. प्रधानमंत्री ने सोलर पॉवर और सतत प्रगति को बढ़ावा देने के लिए सभी आवासीय उपभोक्ताओं से ' pmsuryaghar.gov.in पर आवेदन करने की अपील की है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

PM Modi Latest News PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana