डीएनए हिंदीः पाकिस्तान में जारी राजनीतिक उठापटक के बीच नए प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के चयन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. नए पीएम के चुनाव की प्रक्रिया से ठीक पहले इमरान खान (Imran Khan) और उनके साथी सदस्यों ने संसद से वॉकआउट कर दिया. यानी इमरान खान नए पीएम को चुने जाने की इस प्रक्रिया का हिस्सा नहीं होंगे. इमरान खान ने कहा कि उनके सभी सांसद इस्तीफा देंगे और नए पीएम के चुनाव का बायकॉट करेंगे.
पीपीपी सांसद देंगे इस्तीफा
इमरान खान संसद तो पहुंचे, लेकिन इसके कुछ ही देर बाद वो वहां से निकल गए. नए पीएम के चुनाव की प्रक्रिया में वह शामिल नहीं रहे. इमरान की पार्टी पीटीआई के कई सदस्य अपना इस्तीफा दे चुके हैं, वहीं बाकी सदस्य भी इस्तीफा दे रहे हैं. खुद इमरान खान ने इसकी जानकारी दी. इससे पहले इमरान खान के सहयोगी फवाद चौधरी ने कहा था कि पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के सांसद नेशनल असेंबली से इस्तीफा देंगे और आजादी के लिए लड़ेंगे. इमरान खान सहित पीटीआई के सदस्यों ने सामूहिक रूप से इस्तीफा देने और पीएम चुनाव का बहिष्कार करने का फैसला किया है. इमरान खान ने कहा, 'हम इस सदन में किसी भी हाल में नहीं बैठेंगे. मैं इन चोरों के साथ सदन में नहीं बैठूंगा.'
यह भी पढ़ेंः Shahbaz Sharif के लिए आसान नहीं होगी राह, पाकिस्तान का नया पीएम बनने के साथ ही सामने होंगी ये चुनौतियां
गौरतलब है कि पाकिस्तान की नेशनल असेंबली का सत्र सोमवार को प्रधानमंत्री चुनने के लिए बुलाया गया है. पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज के अध्यक्ष 70 वर्षीय शहबाज शरीफ और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के उपाध्यक्ष एवं पूर्व विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने रविवार को इस पद के लिए अपने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं.
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.