Kumar Vishwas के घर पहुंची पंजाब पुलिस, ट्वीट कर भगवंत मान से बोले- जिस आदमी के कहने पर...

कृष्णा बाजपेई | Updated:Apr 20, 2022, 09:47 AM IST

पंजाब विधानसभा चुनाव के दौरान आम आदमी पार्टी पर कुमार विश्वास ने गंभीर आरोप लगाए थे जिसके बाद अब पंजाब पुलिस कुमार के घर पहुंची है.

डीएनए हिंदी: आम आदमी पार्टी (AAP) के पूर्व नेता और कवि कुमार विश्वास (Dr. Kumar Vishwas) के घर पंजाब पुलिस (Punjab Police) पहुंची है. इसकी जानकारी खुद विश्वास ने ट्वीट करके दी है. इसके साथ ही उन्होंने पंजाब पुलिस और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) पर हमला भी बोला है और कहा है कि वो अपनी ताकत का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं. 

ट्विटर पर दी जानकारी

अपने घर पंजाब पुलिस की अचानक हुई दस्तक को लेकर कुमार विश्वास ने लिखा, "सुबह-सुबह पंजाब पुलिस द्वार पर पधारी है. एक समय मेरे द्वारा ही पार्टी में शामिल कराए गए @BhagwantMann को आगाह कर रहा हूं कि तुम, दिल्ली में बैठे जिस आदमी को, पंजाब के लोगों की दी हुई ताक़त से खेलने दे रहे हो वो एक दिन तुम्हें व पंजाब को भी धोखा देगा. देश मेरी चेतावनी याद रखे!"

वैक्सीन लगने के बावजूद बरकरार है Covid का खतरा, रिसर्च में हुए चौंकाने वाले खुलासे

पंजाब चुनाव के दौरान चर्चा में थे विश्वास

आपको बता दें कि ट्वीट में कुमार ने पंजाब पुलिस के जवानों को तस्वीरें भी पोस्ट की है. इसके पीछे यह माना जा रहा है कि पंजाब विधानसभा चुनाव के दौरान आम आदमी पार्टी पर कुमार की टिप्पणियां पुलिस की दस्तक की मुख्य वजह है. हालांकि इस मामले में अभी आधिकारिक तौर पर यह स्पष्ट नहीं है कि आखिर किस केस में कुमार के घर पर पंजाब पुलिस पहुंची है. 

Petrol-Diesel Price: कच्चे तेल के दामों में भारी बढ़ोतरी, क्या फिर महंगा होगा पेट्रोल-डीजल?

लगातार दर्ज हो रहे हैं केस

आपको बता दें कि पंजाब पुलिस की तरफ से अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी के खिलाफ बयानबाजी को लेकर मोहाली स्थित साइबर क्राइम सेल में ताबड़तोड़ केस दर्ज किए जा रहे हैं. इससे पहले दिल्ली में बीजेपी के नेता तेजिंदर बग्गा, दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता नवीन कुमार जिंदल पर भी केस दर्ज हो चुका है. इन मामलों में भी पंजाब पुलिस जांच के लिए दिल्ली पहुंची थी. ऐसे में यह माना जा रहा है केजरीवाल और सीएम मान के खिलाफ कुमार ने जो बयान दिए थे अब उन्हीं को लेकर कुमार विश्वास पर भी केस दर्ज किए जा सकते हैं. 

Mohan Bhagwat बोले, 40 करोड़ गरीब, 60 फीसदी से भी कम हिंदू... क्या ऐसा होगा अखंड भारत ?

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें. 

आम आदमी पार्टी