डीएनए हिंदी: तटीय पुलिस और कोलाबा पुलिस की एक टीम ने रविवार को मुंबई में गेटवे ऑफ इंडिया के पास समुद्र में डूब रही महिला पर्यटक को बचा लिया. मुंबई पुलिस ने कहा कि समुद्र का तेज बहाव उसकी नाव से टकरा गया इसके बाद महिला नियंत्रण खो बैठी और पानी में गिर गई.
यह देखकर मुंबई पुलिस, तटीय पुलिस के साथ हरकत में आ गई. तुरंत गोताखोरों को महिला के पास भेजा गया. उन्होंने तत्परता दिखाई और महिला की जान बचाने में जुट गए. इधर पुलिस भी तुरंत बोट से उनके पास पहुंची और रस्सी डालकर जान बचा ली. इसके बाद महिला को प्राथमिक उपचार दिया गया.
इससे पहले पिछले साल जुलाई में भी इसी तरह की घटना सामने आई थी. गेटवे ऑफ इंडिया पर उस समय बड़ा हादसा होने से टल गया जब एक फोटोग्राफर ने समुद्र में गिर गई महिला की जान बचा ली. 30 वर्षीय महिला सुबह सैर के बाद किनारे दीवार पर बैठी थी और चक्कर आने पर समुद्र में गिर गई. इसके बाद मौके पर मौजूद एक फोटोग्राफर ने तुरंत समुद्र में छलांग लगाकर उसकी जान बचा ली.
मुंबई में लगातार बढ़ रहे कोरोना केस
मुंबई में कोरोना के केस लगातार बढ़ रहे हैं. पिछले 24 घंटे में मुंबई में 19474 नए मामले सामने आए और छह लोगों की मौत हो गई.