Kerala में दो दिनों में 2 राजनेताओं की हत्या, Alappuzha में लागू धारा 144

Written By कृष्णा बाजपेई | Updated: Dec 19, 2021, 12:58 PM IST

केरल में 12 घंटे में नेताओं की हत्या हुई हैं जिसके बाद मुख्यमंत्री पिनराई विजयन को बयान देना पड़ा है.अलाप्पुझा में धारा 144 लागू की गई है.

डीएनए हिंदी : राजनीतिक हत्याओं को लेकर पश्चिम बंगाल और केरल की स्थिति एक जैसी ही है जहां आए दिन राजनेताओं पर हमले की खबरें सामने आती रही हैं. इस बार चौंकाने वाली बात ये है कि राज्य के अलाप्पुझा में महज 12 घंटे में ही दो राजनेताओं की हत्या हुई है. इस घटना के बाद अलाप्पुझा में धारा 144 लगा दी गई है. 

पुलिस ने दी जानकारी

केरल की स्थानीय पुलिस ने सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए बताया है कि डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (SDPI) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के दो नेताओं की कथित तौर पर हत्या कर दी गई. ये दोनों ही हत्याएं अलाप्पुझा (Alappuzha) में हुईं. इस मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस ने आनन फानन में हत्या के मामले में 11 लोगों को गिरफ्तार किया है. 

12 घंटे में दो राजनीतिक हत्याएं 
 
केरल में शनिवार और रविवार का दिन राजनीतिक रूप से बेहद ही संवेदनशील रहा है. पहले SDPI के राज्य सचिव 38 वर्षीय शान केएस की अज्ञात गिरोह ने चाकू मारकर हत्या कर दी. इसके बाद 12 घंटे से भी कम समय में भाजपा ओबीसी मोर्चा के नेता रंजीत श्रीनिवासन की रविवार को उनके घर के बाहर मार दिया गया. वहीं इस मामले में स्थानीय पुलिस ने कहा, 'भाजपा नेता सुबह की सैर के लिए निकले थे, तभी हमलावरों की आठ सदस्यीय लोगों ने उन पर हमला किया और उन्हें चाकू मार दिया. अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई.'

क्या बोले सीएम विजयन

राज्य में दो बड़ी हत्याओं को लेकर मुख्यमंत्री पिनराई विजयन को भी बयान देना पड़ा है. उन्होंने कहा, 'सरकार किसी को भी कानून अपने हाथ में लेने की अनुमति नहीं देगी. ऐसे अपराधियों से सख्ती से निपटा जाएगा.' वही इस मामले में कांग्रेस नेता रमेश चेन्नीथलास ने कहा, 'ऐसा लगता है कि दोनों हत्याओं की योजना बनाई गई थीं. पुलिस को ऐसी हत्याओं की जांच के लिए पूरी छूट देनी चाहिए.'

ध्यान देने वाली बात ये है कि पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) की राजनीतिक शाखा, SDPI ने हमले में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के शामिल होने का आरोप लगाया, लेकिन RSS के जिला नेताओं ने इससे इनकार किया. वहीं भाजपा नेता की हत्या के बाद पूरे इलाके में तनाव की स्थिति है.