Alwar में 300 साल पुराना मंदिर तोड़ने पर बवाल, राजस्थान की राजनीति में भूचाल  

Written By पुष्पेंद्र शर्मा | Updated: Apr 22, 2022, 09:16 PM IST

मंदिर मामले पर कांग्रेस और बीजेपी आमने-सामने है.  

बीजेपी के हमलावर होने के बाद राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की.

डीएनए हिंदी: राजस्थान के अलवर जिले के सराय मोहल्ला में शुक्रवार को 300 साल पुराने एक मंदिर पर बुलडोजर चलाने पर राजनीति तेज हो गई. राजस्थान की सत्ता में काबिज कांग्रेस पर विपक्ष में बैठी भाजपा हमलावर हो गई. बीजेपी का कहना है कि अलवर में मंदिर तोड़कर जहांगीरपुरी का बदला लिया जा रहा है. मामले को लेकर राजगढ़ थाने में FIR दर्ज कराई गई है. 

राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष ने दिया बयान 
बीजेपी के हमलावर होने के बाद राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा, राजगढ़ में नगर पालिका क्षेत्र से अतिक्रमण हटाने का मुद्दा आया. जिसमें भाजपा और RSS के लोग गलत प्रचार और बयानबाजी कर रहे हैं. 

डोटासरा ने आगे कहा, उस मंदिर के अतिक्रमण को हटाने की शुरुआत पूर्व BJP सरकार वसुंधरा राजे के मुख्यमंत्री रहते हुए हुई थी. जहां पर अतिक्रमण को हटाया गया है, वहां बोर्ड भाजपा का है. उस बोर्ड के अध्यक्ष सतीश दुहारिया की अध्यक्षता में बोर्ड की बैठक 8/9/2021 को हुई, जिसमें इस अतिक्रमण को हटाने का प्रस्ताव पास किया गया. उसके बाद में यह अतिक्रमण हटाया गया. 

हम मंदिरों का पूरा सम्मान करते हैं: महेश जोशी 
राजस्थान सरकार में मंत्री महेश जोशी ने कहा, अलवर में मंदिर पर बुलडोजर चलाने के मुद्दे पर मैं माफी के साथ कहना चाहूंगा कि मंदिर के मामले में जो मुद्दे बनाए जाते हैं, उसके आगे पीछे की जो स्थिति होती है वो लोगों के सामने नहीं रखी जाती. हम मंदिरों का पूरा सम्मान करते हैं. 

जब जल रहा था Karauli, 48 साल की मधुलिका ने बचा लीं 15 जानें, इनमें 13 मुस्लिम
 

जिला कलेक्टर ने दिया यह बयान 
वहीं जिला कलेक्टर नकटे शिवप्रसाद ने कहा, राजगढ़ नगर पालिका के अंतर्गत 17 अप्रैल को गौरव पथ पर सड़क के दोनों तरफ अतिक्रमण हटाने का निर्णय नगर पालिका की सर्वसाधारण सभा की बैठक में लिया गया था. यह निर्णय नगर पालिका अध्यक्ष एवं उपस्थित सभी सदस्यों द्वारा सर्वसम्मति से लिया गया था. 

मंदिर का जो हिस्सा अतिक्रमण में आ रहा था, उसे हटाने से पहले मंदिर के अंदर की मूर्तियों को ससम्मान अन्य जगह पर मंदिर के पुजारियों द्वारा विस्थापित कर दिया गया था. कार्रवाई से पहले सभी समाजों के लोगों से बात की गई थी, पूर्व में बहुत बार नोटिस दिए गए थे. 

NCW ने गैंगरेप मामले में राजस्थान के डीजीपी को लिखा पत्र, कांग्रेस एमएलए के बेटे पर लगा आरोप 

राजस्थान भाजपा अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा, राजगढ़ अलवर में 300 साल पुराने शिव मंदिर को सरकार के इशारे पर नष्ट कर दिया गया. इसमें विधायक की वो धमकी साफ तौर पर दिखाई देती है जिसमें उसने कहा कि तुम अपने कर्मों की सज़ा भुगत रहे हो.  

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें.

हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.