Poonch Terror Attack: जम्मू-कश्मीर में लोकसभा चुनावों की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शनिवार को बड़ा आतंकी हमला हुआ है. आतंकियों ने पुंछ जिले में भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) के काफिले को निशाना बनाया है, जिसमें 6 जवान घायल हुए थे. एक जवान अस्पताल में इलाज के दौरान शहीद हो गया, जबकि अन्य 5 घायलों में से भी एक की हालत गंभीर है. अधिकारियों ने बताया है कि काफिले के वाहनों पर पुंछ के सुरकोट इलाके में शाह सितार एरिया के करीब हमला हुआ था. वाहनों को जनरल एरिया में बने एयर बेस पर पहुंचना था. आतंकियों की तलाश में भारतीय सेना की राष्ट्रीय राइफल्स की स्थानीय यूनिट ने पूरा इलाका घेर रखा है और सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है.
सुरनकोट के पास हुआ है आतंकी हमला
PTI के मुताबिक, भारतीय वायुसेना के काफिले पर आतंकियों ने घात लगाकर हमला किया है. आतंकी पहले ही पुंछ जिले के सुरनकोट इलाके में घात लगाकर बैठे थे. सुरनकोट के सनाई गांव के पास वायुसेना के काफिले में शामिल दो वाहनों के करीब आते ही आतंकियों ने ऑटोमैटिक राइफलों से फायरिंग शुरू कर दी. काफिले में शामिल वाहनों के ड्राइवरों ने किसी तरह फायरिंग के बीच ही अपने वाहनों को वहां से निकाला. वायुसेना के काफिले पर हमले की सूचना मिलते ही राष्ट्रीय राइफल्स की लोकल यूनिट और जम्मू-कश्मीर पुलिस की टीम तत्काल मौके की तरफ रवाना हो गई और पूरे इलाके को घेर लिया.
घायल जवानों को किया उधमपुर के लिए एयरलिफ्ट
सुरनकोट की जवाहर वाली गली के पास सनाई गांव में हुए आतंकी हमले में वायुसेना के 6 जवान घायल हुए हैं. घायलों में कुछ की हालत गंभीर है. सभी घायलों को एडवांस ट्रीटमेंट के लिए पुंछ से एयरलिफ्ट कर उधमपुर पहुंचाया गया है, जहां उन्हें कमांड हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है. सनाई इलाके में राष्ट्रीय राइफल्स की टीम सर्च ऑपरेशन चलाने के साथ ही एक-एक वाहन की तलाशी ले रही है.
(With ANI and PTI Inputs)
DNA हिंदी अब APP में आ चुका है. एप को अपने फोन पर लोड करने के लिए यहां क्लिक करें.
देश-दुनिया की Latest News, ख़बरों के पीछे का सच, जानकारी और अलग नज़रिया. अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और वॉट्सऐप पर.