Gujarat News: पाकिस्तानी Honey Trap में फंसा गुजराती युवक, 26000 रुपये लेकर की Indian Coast Guard की जासूसी

Written By कुलदीप पंवार | Updated: Oct 26, 2024, 08:06 PM IST

Gujarat News: गुजरात पुलिस की आतंकवाद निरोधी यूनिट (Gujarat ATS) ने पोरबंदर निवासी एक युवक को गिरफ्तार किया है, जिसे एक युवती ने पोरबंदर बंदरगाह पर अस्थायी मजदूर के रूप में जासूसी करने का कांट्रेक्ट दिया था.

Gujarat News: पाकिस्तानी नेवी के जासूस ने फोन पर महिला बनकर पोरबंदर के एक युवक को हनी ट्रैप में फंसा लिया. यह युवक 8 महीने से गुजरात के पोरबंदर में उस पाकिस्तानी जासूस के लिए जानकारी जुटाने का काम कर रहा था. इस दौरान उसने बंदरगाह पर मजदूरी करते हुए इंडियन कोस्टगार्ड की बहुत सारी संवेदनशील जानकारी पाकिस्तानी जासूस के साथ शेयर की हैं. जांच के दौरान सबूत मिलने पर गुजरात पुलिस की आतंकवाद निरोधी यूनिट (Gujrata ATS) ने उसे दबोच लिया है. गिरफ्तार युवक का नाम पंकज कोटिया बताया गया है, जो पोरबंदर का ही रहने वाला है. 

पाकिस्तानी जासूस ने खुद को बताया भारतीय नेवी की अधिकारी

पाकिस्तानी जासूस ने पंकज कोटिया से 8 महीने पहले फोन पर संपर्क किया था. उसने खुद को भारतीय नेवी (Indian Navy) की अफसर रिया बताया. उसने खुद को मुंबई में पोस्टेड बताया. एटीएस के पुलिस सुपरिटेंडेंट के. सिद्धार्थ के मुताबिक, पाकिस्तानी जासूस ने पंकज कोटिया को अपने जाल में फंसाकर पोरबंदर बंदरगाह पर इंडियन कोस्टगार्ड की जासूसी करने के लिए तैयार कर लिया. इसके बाद से पंकज उसे लगातार इंडियन कोस्ट गार्ड के जहाजों की संवेदनशील जानकारी शेयर कर रहा था.

पाकिस्तान में एक्टिव मिला जासूस का नंबर

गुजरात एटीएस ने जांच में उस नंबर को चेक किया, जिस पर पंकज कोटिया ने इंडियन कोस्ट गार्ड के जहाजों और जेट्टी की लोकेशन व अन्य जानकारी शेयर की थी. पंकज इस नंबर पर जानकारी व्हाट्सएप कर रहा था. एटीएस की जांच में इस नंबर की लोकेशन पाकिस्तान में पाई गई, जिससे यह नंबर पाकिस्तानी जासूस होने की पुष्टि हो गई.

बंदरगाह पर जासूसी के लिए बन गया मजदूर

एटीएस अधिकारियों के मुताबिक, पंकज जासूसी करने के लिए पोरबंदर बंदरगाह पर अस्थायी मजदूर बन गया, जिससे वह कोस्ट गार्ड की गतिविधियों पर आसानी से नजर रख पा रहा था. पाकिस्तानी जासूस को इतनी अहम जानकारियां शेयर करने के लिए उसे महज 26,000 रुपये की रकम मिली थी, जो उसे कई किस्तों में यूपीआई के माध्यम से पाकिस्तानी जासूस के नंबर से दी गई है. गुजरात एटीएस का मानना है कि पोरबंदर इलाके में इंडियन कोस्टगार्ड की गतिविधियों की जासूसी कराने के पीछे पाकिस्तान का इस इलाके में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने का मकसद हो सकता है. इसके चलते पूरे इलाके में अलर्ट जारी कर दिया गया है. पंकज कोटिया और कथित रिया के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की भारत सरकार के खिलाफ युद्ध छेड़ने व आपराधिक साजिश रचने से जुड़ी धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.