Pramod Sawant फिर बने गोवा के मुख्यमंत्री, कैबिनेट में इन चेहरों को मिली जगह

| Updated: Mar 28, 2022, 11:43 AM IST

समारोह में पीएम मोदी के अलावा गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आदि शामिल हुए. 

डीएनए हिंदीः प्रमोद सावंत (Pramod Sawant) ने सोमवार को लगातार दूसरी बार गोवा के मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है. श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में राज्यपाल पीएस श्रीधरन पिल्लई ने उन्हें शपथ दिलाई. समारोह में पीएम नरेन्द्र मोदी समेत गृह मंत्री अमित शाह,केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, असम के मुख्यमंत्री हेमंत शर्मा गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेश पटेल, कर्नाटक के मुख्यमंत्री व स्वराज मुंबई उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी, मणिपुर के वीरेंद्र सिंह शामिल होंगे. 

यह भी पढ़ेंः BJP की जीत पर मिठाई बांटना पड़ा भारी, अपनों ने ही पीट-पीटकर ली जान

कौन हैं प्रमोद सावंत
प्रमोद सावंत उत्तरी गोवा के सांखालिम से विधायक हैं. पेशे से एक आयुर्वेद चिकित्सक हैं. 2017 में जब मनोहर पर्रिकर के नेतृत्व में बीजेपी ने अपनी सरकार बनाई तो उन्हें विधान सभा अध्यक्ष चुना गया. उन्होंने पर्रिकर के निधन के बाद मार्च 2019 में पहली बार मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी.

कैबिनेट में इन्हें मिली जगह
प्रमोद सावंत के अलावा रवि नाईक, नीलेश कब्रल, विश्वजीत राणे, माविन गुदिन्हो, सुभाष शिरोडकर को भी मंत्री पद की शपथ दिलाई गई. 

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें