Congress के चिंतन शिविर पर प्रशांत किशोर का तंज, गुजरात-हिमाचल चुनाव में होगी हार!

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: May 20, 2022, 01:43 PM IST

चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर

लगातार मुश्किलों में घिरी कांग्रेस के लिए प्रशांत किशोर का ट्वीट और भी परेशानी पैदा कर सकता है. प्रशांत ने कांग्रेस के चिंतन शिविर पर ही सवाल उठाए हैं

डीएनए हिन्दी: देश के चर्चित चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) का ताजा ट्वीट कांग्रेस के लिए परेशानी का सबब बन सकता है. प्रशांत ने हाल ही में राजस्थान के उदयपुर में आयोजित हुए कांग्रेस के बहुचर्चित चिंतन शिविर की सार्थकता पर ही सवाल उठाया है. एक तरह से अपने ट्वीट में प्रशांत ने 3 दिवसीय चिंतन शिविर को ही अर्थहीन करार दिया है. यही नहीं उन्होंने गुजारत और हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनावों में एक तरह से कांग्रेस की हार की भी भविष्यवाणी कर दी है.

पिछले दिनों उदयपुर में कांग्रेस की 3 दिनों का चिंतन आयोजित की गई थी. इस शिविर में देशभर से कांग्रेस के दिग्गज नेताओं ने भाग लिया. शिविर में नेताओं ने वर्तमान समय में कांग्रेस के लिए पैदा हुए चुनौतियों के लेकर अपने विचार व्यक्त किए थे. साथ ही आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर रणनीति भी तैयार की गई थी. 

ये भी पढ़ेंः Raj Thackeray Ayodhya Visit: राज ठाकरे का अयोध्या दौरा भारी विरोध के बाद स्थगित, 5 जून को करने थे प्रभु श्रीराम के दर्शन

कांग्रेस के इसी चिंतन शिवर पर प्रशांत किशोर ने ट्वीट किया है. प्रशांत किशोर ने शुक्रवार को ट्वीट कर लिखा है कि मुझे बार-बार उदयपुर चिंतन शिविर के परिणाम पर टिप्पणी करने के लिए कहा गया. उन्होंने लिखा है कि चिंतन शिविर सार्थकता हासिल करने में नाकाम रहा है. उन्होंने आगे लिखा है कि मेरे विचार से यह यथास्थिति को लम्बा खींचने और कांग्रेस नेतृत्व को कुछ और समय देने के अलावा कुछ नहीं है... कम से कम आने वाले समय में गुजरात और हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनावों में मिलने वाली हार तक.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.