डीएनए हिंदी: प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) और कांग्रेस (Congress) के बीच बातचीत का कोई सकारात्मक नतीजा नहीं निकला है. प्रशांत किशोर (पीके) ने कह दिया है कि अब वह कांग्रेस में नहीं शामिल हो रहे हैं. इसी बीच एक चैनल को दिए इंटरव्यू ने पीके ने कहा है कि 2 मई से पहले बड़ा फैसला लेंगे. पीके ने कहा कि वह बताएंगे कि उनका अगला कदम क्या होगा. हालांकि, उन्होंने किसी पार्टी का नाम नहीं बताया है.
कांग्रेस और प्रशांत किशोर के बीच लंबी बातचीत चली. कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने एक एंपावर्ड एक्शन ग्रुप (EAG) बनाया और पीके को न्योता दिया कि वह इसमें शामिल होकर काम करें. अब पीके ने बताया है कि वह संतुष्ट नहीं हो पा रहे थे कि उनकी ओर से बताए गए सुझावों के लिए यह ग्रुप काफी होगा. पीके ने यह भी बताया कि कांग्रेस को पुनर्जीवित करने के लिए उन्होंने सोनिया गांधी के साने आठ-नौ घंटे की प्रजेंटेशन दी.
यह भी पढ़ेंः राजद्रोह कानून क्या है, आखिर किसके खिलाफ दर्ज होता है Sedition Law का मामला?
किस पार्टी में शामिल होंगे पीके?
हाल ही में तेलंगाना के सीएम केसीआर से पीके ने मुलाकात की थी. ऐसे में कयास लगाए जाने लगे कि कहीं प्रशांत किशोर टीआरएस में तो शामिल नहीं होंगे. इन सवालों पर प्रशांत किशोर ने कहा कि केसीआर से उनके अच्छे रिश्ते हैं. नीतीश कुमार से भी वह मिलते रहते हैं. इसी पर पीके ने कहा कि वह जिससे मिलते हैं इसका मतलब ये नहीं है कि वह उसकी पार्टी में ही शामिल हो जाएंगे.
यह भी पढ़ें- Jignesh Mevani को मिली जमानत, महिला पुलिसकर्मी से मारपीट और बदसलूकी का आरोप
इशारों ही इशारों में प्रशांत किशोर ने बताया कि कांग्रेस के अलावा वह किसी दूसरी पार्टी में शामिल हो सकते हैं. पीके ने बताया कि 2 मई से पहले वह इसके बारे में एलान करेंगे. आपको बता दें कि प्रशांत किशोर इससे पहले नीतीश कुमार की जेडीयू में भी रह चुके हैं. इसके अलावा केसीआर की टीआरएस और ममता बनर्जी की टीएमसी में पीके के शामिल होने की अटकलें लगाई जाती रही हैं.
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.