क्या फिर जेडीयू में जाएंगे प्रशांत किशोर? Nitish Kumar से की मुलाकात

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Feb 20, 2022, 12:01 AM IST

Image Credit- ANI

एक तरफ जहां नीतीश कुमार भाजपा के सहयोगी हैं, वहीं दूसरी तरफ प्रशांत किशोर भाजपा के मुखर आलोचक हैं.

डीएनए हिंदी: चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने शनिवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की, जिससे किशोर के फिर से जदयू में आने को लेकर अटकलें शुरू हो गईं. प्रशांत किशोर को 2020 में जदयू से बाहर कर दिया गया था.

हालांकि नीतीश कुमार ने इस बैठक को यह कहते हुए अधिक महत्व नहीं दिया कि उनके संबंध पुराने हैं और इस बैठक के अधिक मायने नहीं निकाले जाने चाहिए.

किसी समय नीतीश कुमार के करीबी रहे किशोर जदयू में शामिल हो गए थे और बिहार के मुख्यमंत्री ने उन्हें पार्टी का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया था. हालांकि बाद में उनके संबंधों में खटास आ गई थी.

पढ़ें- UP Election 2022: शिवपाल बोले- चाचा का आशीर्वाद भतीजे के साथ, सपा जीतेगी 300 से ज्यादा सीटें

दरअसल प्रशांत किशोर ने नागरिकता (संशोधन) अधिनियम पर सहयोगी भाजपा को नीतीश कुमार के समर्थन की आलोचना की थी. इसको लेकर उन्होंने कई बार नीतीश कुमार पर निशाना भी साधा था. जिसके बाद उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया गया था.

पढ़ें- UP Election 2022: प्रचार में आतंकवाद, धारा 370 छाया, योगी, शाह, राजनाथ की अखिलेश को खरी-खरी

आपको बता दें कि एक तरफ जहां नीतीश कुमार भाजपा के सहयोगी हैं, वहीं दूसरी तरफ प्रशांत किशोर भाजपा के एक मुखर आलोचक हैं. प्रशांत किशोर ने कई राज्यों में भाजपा के प्रतिद्वंद्वियों के लिए काम किया है. उन्होंने हाल ही में पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ काम किया था.

(हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.)

प्रशांत किशोर नीतीश कुमार