'बेमतलब है राहुल गांधी की न्याय यात्रा,' प्रशांत किशोर ने क्यों कहा

अभिषेक शुक्ल | Updated:Feb 02, 2024, 07:06 PM IST

प्रशांत किशोर और राहुल गांधी.

राहुल गांधी 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर निकले हैं. उनकी यात्रा पर प्रशांत किशोर ने सवाल उठाए हैं.

डीएनए हिंदी: मशहूर राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा को बेमतलब बताया है. उन्होंने कहा है कि इस वक्त में ऐसी यात्रा का कोई मतलब नहीं है. प्रशांत किशोर ने कहा है कि 2024 के लोकसभा चुनावों से कुछ महीने पहले ऐसी यात्रा बेमकसद है और इसकी सलाह कौन दे रहा है.

प्रशांत किशोर ने कहा, 'जब मुख्यालय में आपकी जरूरत होती है, तो आप फील्ड में होते हैं. जब आपको मैदान में रहने की जरूरत थी तब आप दिल्ली में बैठे थे. मुझे नहीं पता कि उन्हें कौन सलाह देता है.'

'बेमतलब है यह यात्रा'
प्रशांत किशोर ने इस बात पर जोर दिया कि इस तरह की कोशिश के लिए यह वक्त सही नहीं है. उन्होंने कहा, 'जो कोई भी उन्हें सलाह दे रहा है, यह आपके लिए मुख्यालय छोड़ने और यात्रा पर जाने का सबसे खराब समय हो सकता है.'

यह भी पढ़ें- चंपई सोरेन बने मनोनीत मुख्यमंत्री, सरकार बनाकर 10 दिन में साबित करना होगा बहुमत

'पहले ही उठाना चाहिए था ये कदम'
प्रशांत किशोर ने कहा है कि ये यात्रा पहले आयोजित की जानी चाहिए थी. चुनाव से 6 महीने या एक साल पहले. कुछ महीने बचे हैं, ऐसे में यह यात्रा बेमकसद है. उन्होंने राहुल गांधी को रणनीतिक सहयोगियों से मिलने, संसाधन जुटाने, उम्मीदवार तय करने और चुनौतियों से निपटने की सलाह दी है.

कब खत्म होगी भारत जोड़ो न्याय यात्रा?
14 जनवरी को मणिपुर से शुरू हुई भारत जोड़ो न्याय यात्रा 67 दिनों में 6,713 किलोमीटर की दूरी तय करेगी. यह यात्रा 15 राज्यों के 110 जिलों से होकर गुजरेगी और 20 मार्च को मुंबई में समाप्त होगी. अप्रैल और मई के बीच यह यात्रा आयोजित की गई है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Rahul Gandhi prashant kishor Bharat Jodo Yatra Bharat Jodo Nyay Yarta Nyay Yatra