Presidential Election 2022: राष्ट्रपति चुनाव को लेकर BJP का मंथन, जेपी नड्डा ने 14 नेताओं के साथ की बैठक

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Jun 19, 2022, 10:59 PM IST

बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा (फाइल फोटो)

राष्ट्रपति चुनाव में संख्या बल के आधार पर बीजेपी नीत एनडीए के उम्मीदवार की जीत तय है. राष्ट्रपति पद के लिए 18 जुलाई को मतदान होगा.

डीएनए हिंदी: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के अध्यक्ष जीपी नड्डा (JP Nadda) ने राष्ट्रपति चुनाव के मद्देनजर पार्टी की 14 सदस्यीय प्रबंधन टीम के साथ रविवार को बैठक की और चुनावी रणनीति पर चर्चा की. नड्डा ने यहां अपने आवास पर टीम के संयोजक केंद्रीय मंत्री गजेंद्र शेखावत सहित पार्टी नेताओं से मुलाकात की. 

टीम में शामिल अन्य नेता केंद्रीय मंत्री जी. किशन रेड्डी और अर्जुन राम मेघवाल, बीजेपी महासचिव विनोद तावड़े और सी. टी.रवि भी बैठक में मौजूद थे. सूत्रों ने बताया कि बैठक में राष्ट्रपति चुनाव के लिए बीजेपी की रणनीति पर विस्तार से चर्चा की गई. सूत्रों ने बताया कि बैठक में सूचित किया गया कि बीजेपी उसके सहयोगी दल और निर्दलीय मिलकर राष्ट्रपति चुनाव में उम्मीदवार की जीत के लिए पर्याप्त संख्या बल है. 

ये भी पढ़ें- Agnipath Protest: फेक न्यूज को लेकर सरकार का बड़ा एक्शन, 35 WhatsApp ग्रुप बैन

BJP देशभर में करेगी प्रचार
सूत्रों ने बताया कि बीजेपी द्वारा राष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार के नाम की घोषणा किए जाने के बाद टीम देश भर में प्रचार करेगी और चुनाव के लिए पार्टी इकाइयों के साथ समन्वय करेगी. बीजेपी ने पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह को राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार पर आम सहमति बनाने के लिए विपक्ष सहित अन्य राजनीतिक दलों के साथ परामर्श करने के लिए अधिकृत किया था.

बीजेपी ने विपक्ष के नेताओं से की बात
जेपी नड्डा और राजनाथ सिंह दोनों ने राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के नाम पर सहमति बनाने के लिए अभी तक एनसीपी प्रमुख शरद पवार, तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी, जेडीयू प्रमुख नीतीश कुमार, बीजद प्रमुख नवीन पटनायक और नेकां प्रमुख फारूक अब्दुल्ला से बात की है. 

ये भी पढ़ें- गुड न्यूज! इस साल के अंत तक ESI योजना पूरे देश में होगी लागू, जानिए इसके फायदे

18 जुलाई को होगा राष्ट्रपति चुनाव
गौरतलब है कि राष्ट्रपति चुनाव में संख्या बल के आधार पर बीजेपी नीत एनडीए के उम्मीदवार की जीत तय है. राष्ट्रपति पद के लिए 18 जुलाई को मतदान होगा और 21 जुलाई को नतीजे घोषित किए जाएंगे.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए  हिंदी गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

(भाषा इनपुट के साथ)