Modi in Gujarat: गुजरात में बोले पीएम नरेंद्र मोदी- 8 साल में झुकने नहीं दिया देश का सिर

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:May 28, 2022, 01:08 PM IST

गुजरात के राजकोट पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

PM Modi in Gujarat: गुजरात के राजकोट में रैली करने पहुंचे पीएम मोदी ने कहा कि अपने आठ साल के कार्यकाल में उन्होंने देश का सिर नहीं झुकने दिया.

डीएनए हिंदी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Mod) शनिवार को अपने गृहराज्य गुजरात पहुंचे. गुजरात के राजकोट में पीएम मोदी ने एक अस्पताल के उद्घाटन के बाद कहा कि प्रधानमंत्री के रूप में आठ साल के कार्यकाल में उन्होंने अपने देश का सिर नहीं झुकने दिया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शाम को गांधीनगर में 'सहकार सम्मेलन' में हिस्सा लेंगे.

साल के आखिर में गुजरात में विधानसभा चुनाव होने हैं. चुनावों को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी और पीएम मोदी ने भी अपना फोकस गुजरात पर शिफ्ट कर दिया है. उन्होंने अटकोट गांव में पटेल सेवा समाज की ओर से बनाए गए एक अस्पताल और राजकोट-भावनगर हाइवे पर केडी परवाडिया मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल का उद्धाटन किया.

यह भी पढ़ें- Amazon के जंगलों में मिल गया 'सोने का खोया हुआ शहर'? 1,500 साल पुराने पिरामिडों में छिपा है राज

'NDA सरकार ने नहीं झुकने दिया सिर'
रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'बीजेपी के नेतृत्व वाली NDA सरकार आठ साल का कार्यकाल पूरा कर रही है. इन आठ सालों में हमने ऐसा कोई गलत काम नहीं किया कि आपका सिर झुक जाए. इन सालों में हमने गरीबों की सेवा, सुशासन और गरीबों के कल्याण को सबसे ज्यादा प्राथमिकता दी है. सबका साथ-सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रया के मंत्र पर चलते हुए हमने देश के विकास को नई गति दी है.'

यह भी पढ़ें- पंजाब सरकार ने छीनी 424 दिग्गजों की सुरक्षा, धर्मगुरु-नेता भी लिस्ट में शामिल

प्रधानमंत्री ने कहा कि बीजेपी सरकार कोशिश कर रही है कि सरकारी सुविधाएं सौ फीसदी लोगों तक पहुंचाई जाएं. उन्होंने कहा, 'जब हर नागरिक तक सुविधाएं पहुंचाने का लक्ष्य होता है तो भेदभाव भी खत्म हो जाता है और भ्रष्टाचार की गुंजाइश भी नहीं रह जाती.' उन्होंने कहा कि वह गुजरात के सभी लोगों के सामने सिर झुकाकर उनका आदर करना चाहता हूं.

'गरीबों को दिए पैसे और गैस सिलिंडर'
पीएम मोदी ने महिलाओं का जिक्र करते हुए कहा, 'हमने माता-बहनों के जनधन खाते में सीधे पैसे जमा किए. किसानों और मजदूरों के बैंक खाते में पैसा जमा किया. हमने मुफ्त गैस सिलिंडरों का भी इंतजाम किया, ताकि गरीबों की रसोई चलती रहे.'

यह भी पढ़ें- NT Rama Rao ने 17 बार किया भगवान कृष्ण का रोल, लोग मानने लगे थे भगवान

उन्होंने आगे कहा, 'गरीबों की सरकार होती है तो कैसे उसकी सेवा करती है. उन्हें सशक्त करने के लिए काम करती है, ये आज पूरा देश देख रहा है. 100 साल के सबसे बड़े संकट काल में भी देश ने ये लगातार अनुभव किया है. महामारी शुरू हुई तो गरीब के सामने खाने-पीने की समस्या हुई तो हमने देश के अन्न भंडार खोल दिए.'

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Narendra Modi bjp pm modi gujarat election gujarat news