Goa में वेश्यावृत्ति रैकेट का भंडाफोड़, एक टीवी एक्ट्रेस सहित तीन महिलाओं को छुड़ाया

पुष्पेंद्र शर्मा | Updated:Mar 18, 2022, 07:52 PM IST

prostitution racket

पुलिस को सूचना मिली कि हाफिज सैयद बिलाल नाम का एक व्यक्ति वेश्यावृत्ति गतिविधियों में शामिल है.

डीएनए हिंदी: गोवा अपराध शाखा ने पणजी में वेश्यावृत्ति रैकेट का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है साथ ही पणजी के पास सांगोल्डा गांव में वेश्यावृत्ति रैकेट का भंडाफोड़ कर टेलीविजन अभिनेत्री सहित तीन महिलाओं को छुड़ाया.

Britannia अपने कारखानों में बढ़ाएगी महिलाओं की संख्या, 2024 तक पुरुषों के बराबर हो जाएगी तादाद

क्राइम ब्रांच की ओर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि बचाई गई महिलाओं में टीवी एक्ट्रेस समेत दो महिलाएं मुंबई के पास विरार की हैं जबकि तीसरी हैदराबाद की रहने वाली है. पुलिस ने कहा, अपराध शाखा को सूचना मिली थी कि हाफिज सैयद बिलाल नाम का एक व्यक्ति वेश्यावृत्ति गतिविधियों में शामिल था और उसी के अनुसार एक जाल बिछाया गया. 

समुद्र में 6,000 मीटर तक की गहराई में जाएंगे Scientists, जीवन की उत्पत्ति के रहस्य को समझने का अद्भुत प्रयास

विज्ञप्ति में कहा गया है कि सूचना की पुष्टि के बाद अपराध शाखा ने जाल बिछाया. इस दौरान हैदराबाद के रहने वाले आरोपी ने सांगोल्डा गांव के एक होटल के पास 50 हजार रुपये देकर सौदा तय किया. अपराध शाखा ने कहा कि 26 वर्षीय आरोपी को उस समय गिरफ्तार किया गया जब वह 17 मार्च को 30 से 37 साल की उम्र की तीन महिलाओं के साथ वहां पहुंचा. इसके बाद आरोपी को पुलिस ने दबोच लिया. 

महाराष्ट्र: पालघर में Holi के गुब्बारे ने ले ली एक जान!

गोवा वेश्यावृत्ति रैकेट टेलीविजन अभिनेत्री