Pulwama Encounter: सेना ने ले लिया शहीद रियाज अहमद का बदला, एक आतंकी ढेर, ऑपरेशन जारी

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: May 30, 2022, 09:00 AM IST

पुलवामा में जारी है एनकाउंटर

Encounter in Pulwama: पुलवामा में हुए एक एनकाउंटर में सेना और पुलिस के जॉइंट ऑपरेशन में एक आतंकी को ढेर कर दिया गया है.

डीएनए हिंदी: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए एक एनकाउंटर में सेना के जवानों ने एक आतंकी को मार गिराया है. अधिकारियों के मुताबिक, सेना के जवानों ने जैश-ए-मोहम्मद के दो आतंकियों को घेर लिया था. जानकारी के मुताबिक, ये आतंकी शहीद कॉन्स्टेबल रियाज़ अहमद की हत्या में शामिल थे.

यह घटना पुलवामा के गुंडीपोरा इलाके की है. आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिलते ही सेना और पुलिस की टीमों ने इलाके के घेराबंदी करके सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया. कुछ घंटों की मशक्कत के बाद एक आतंकी को मार गिराया गया. अभी दूसरे आतंकी की तलाश की जा रही है. बताया गया है कि एक आतंकी अभी भी इलाके में छिपा हुआ है.

यह भी पढ़ें- जमीयत के जलसे के जवाब में अखाड़ों के साधू-संत करेंगे बैठक, ले सकते हैं बड़ा फैसला

रियाज़ अहमद की हत्या में शामिल थे आतंकी
कश्मीर के आईजी ने बताया, 'प्रतिबंधित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के दो आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी. इसमें कॉन्स्टेबल रिजाज़ अहमद का हत्यारा भी शामिल है. 13 मई को आबिद शाह नाम के आतंकी ने हमारे साथी रियाज़ को उस समय गोली मार दी थी, जब वह निहत्थे थे.'

रिपोर्ट के मुताबिक, सेना और पुलिस ने अपने ऑपरेशन में एक आतंकी को ढेर कर दिया है. अभी भी सर्च ऑपरेशन जारी है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.