पुणे के इस जोड़े ने की डिजिटल शादी, Blockchain Wedding करने वाला देश का पहला कपल

Written By स्मिता मुग्धा | Updated: Feb 05, 2022, 10:22 PM IST

कोरोना महामारी ने दुनिया भर में लोगों की लाइफस्टाइल में कई तरह के बदलाव लाए हैं. महामारी की वजह से भारत में शादी समारोह की तस्वीर काफी बदली है.

डीएनए हिंदी:  वर्चुअल दोस्ती और डेटिंग तो अब पुराने दौर की बातें हैं. कोरोना महामारी के बीच पुणे के एक जोड़े ने डिजिटल शादी की है. माना जा रहा है कि यह भारत में पहली डिजिटल शादी है. पुणे के अनिल और श्रुति नायर ने ब्लॉकचेन (Blockchain) पर शादी की है. यह भारत में ऐसा करने वाला पहला जोड़ा बना है. दोनों ने कोर्ट मैरिज के बाद यह शादी की है.

नवंबर में हुई डिजिटल शादी
नवंबर 2021 में, अनिल और श्रुति ने ऑनलाइन शादी की थी. इस शादी को डिजिटल पंडित ने कराया था. अनिल ने लिंकिडन पर एक पोस्ट में बताया कि श्रुति और उन्होंने अपनी शादी को ब्लॉकचेन ऑफिशियल भी किया है. यह शादी पूरी तरह से Ethereum स्मार्ट कॉन्टैक्ट (एक तरह की डिजिटल प्रोसेस) के साथ पूरी की गई है. जोड़े ने ओपनसी पर नॉन-फंजिबल टोकन की फॉर्म में एक दूसरे के लिए वादे किए हैं. लिंकिडन प्रोफाइल के मुताबिक, अनिल पेशे से डिजाइन प्रोफेसर हैं.

एक-दूसरे से किए वादे
इसमें एनएफटी बनाने के लिए महिला की अंगूठी की फोटो इस्तेमाल हुई थी. दोनों ने एक-दूसरे से जो वादे किए हैं उनकी तस्वीरों को एम्बेड किया गया है. दोनों के वादों में लिखा गया है कि वे एक-दूसरे से कोई बड़े और अव्यवहारिक वादे नहीं करेंगे. इसमें कहा गया कि अपनी असहमति और झगड़े के बीच दोनों एक-दूसरे और खुद को बेहतर तरीके से समझने की उम्मीद करते हैं. जोड़े ने शादी के वादे में यह भी शामिल किया है कि दोनों एक-दूसरे की पूरी दुनिया नहीं हैं. दोनों एक कपल के तौर पर जिंदगी के एडवेंचर में हाथ पकड़कर साथ चलने की उम्मीद करते हैं. 

Google मीट पर परिवार ने देखी शादी
अनिल और श्रुति ने इस सेरेमनी के लिए क्रिप्टोकरेंसी वॉलेट को सेटअप किया था. अनिल ने कहा कि हमारे डिजिटल पंडित अनूप पाकी ने ओपनसी पर एनएफटी किया और उसे मुझे ट्रांसफर कर दिया था. जोड़ा इसके बाद अपने-अपने लैपटॉप के साथ बराबर में बैठा था. उनके परिवार और दोस्तों ने शादी को गूगल मीट पर देखा था. अनिल ने अपने लिंक्डिन पोस्ट में बताया कि उन्होंने ट्रांजैक्शन को 15 मिनट में पूरा कर लिया था. जोड़े का ट्रांजैक्शन पूरा होने के बाद उन्हें पति और पत्नी घोषित कर दिया गया है.