पुणे पोर्शे एक्सीडेंट केस (Pune Porsche Accident Case) की जांच कर रही विशेष जांच टीम (SIT) ने एक और गिरफ्तारी की है. SIT ने 17 साल के नाबालिग आरोपी की मां शिवानी अग्रवाल को शनिवार को हिरासत में लिया है. यह गिरफ्तारी इस बात का खुलासा होने के बाद हुई है कि नाबालिग आरोपी को सासोन हॉस्पिटल में अल्कोहल टेस्ट के लिए ले जाने पर उसका ब्लड सैंपल किसी महिला के ब्लड सैंपल से बदल दिया गया था. इससे यह संदेह पैदा हुआ है कि उसका ब्लड सैंपल उसकी मां शिवानी के ब्लड से ही बदला गया है. शिवानी की गिरफ्तारी के साथ ही अब नाबालिग आरोपी का लगभग पूरा परिवार हिरासत में पहुंच चुका है. इससे पहले नाबालिग के पिता और दादा को पुलिस ने हिरासत में लिया था.
यह भी पढ़ें- Pune Porsche Car Case: पुणे हिट एंड रन केस में आरोपी का दादा भी अरेस्ट, ड्राइवर को बंधक बनाने का आरोप
नाबालिग से पूछताछ की भी इजाजत मिली
पुणे पुलिस की SIT को दो IT प्रोफेशनल्स की बाइक में टक्कर मारकर उन्हें कार से कुचलने के आरोपी नाबालिग से पूछताछ की इजाजत मिल गई है. जुवेनाइल जस्टिस बोर्स (JJB) ने शुक्रवार को पुणे पोर्शे एक्सीडेंट केस की जांच टीम की मांग पर यह इजाजत दी है. आरोपी नाबालिग फिलहाल एक ऑब्जर्वेशन होम में है. एडिशनल पुलिस कमिश्नर शैलेश बालकवाडे़ के मुताबिक, JJB बोर्ड ने नाबालिग आरोपी से पूछताछ करने की याचिका को मंजूर करते हुए इजाजत दे दी है.
यह भी पढ़ें- Pune Porsche Accident Case: जुवेनाइल कोर्ट ने नाबालिग आरोपी की जमानत की रद्द, बाल सुधार गृह में भेजा
मां-बाप हिरासत में तो कैसे होगी पूछताछ?
जुवेनाइल जस्टिस एक्ट के नियमों के हिसाब से पुलिस नाबालिग आरोपी से कोई भी पूछताछ उसके माता-पिता की मौजूदगी में ही कर सकती है. अब दोनों ही पुलिस हिरासत में हैं. ऐसे में पूछताछ कैसे की जाएगी, यह देखने लायक होगा. पुलिस के मुताबिक, नाबालिग आरोपी ने 19 मई की अलसुबह कल्याणी नगर इलाके में मोटरसाइकिल पर सवार दो IT प्रोफेशनल्स को अपनी कार से कुचल दिया था. दोनों की इस हादसे में मौत हो गई थी.
यह भी पढ़ें- Pune Car Accident Case: 3 करोड़ की Porsche से 17 साल के लड़के ने 2 लोग उड़ाए, इन शर्तों पर मिली जमानत
रिटायर्ड IAS ने लिखा पुणे पुलिस कमिश्नर को हटाने के लिए पत्र
रिटायर्ड IAS अफसर अरुण भाटिया ने इस मामले में महाराष्ट्र मानवाधिकार आयोग के चेयरमैन को पत्र लिखा है. उन्होंने पत्र में MHRC से पुणे के पुलिस कमिश्नर अमितेश कुमार को ट्रांसफर किए जाने की मांग की है. साथ ही अमितेश कुमार के व्यवहार की जांच कराने की भी मांग की है. उन्होंने लिखा, 'पुणे के मौजूदा पुलिस कमिश्नर पर इस मामले (पुणे पोर्शे एक्सीडेंट) में भरोसा नहीं कर सकते हैं.' भाटिया ने एक राजनेता के प्रभाव पर चीफ मेडिकल ऑफिसर की नियुक्ति किए जाने की भी जांच कराने की मांग की है. साथ ही इस मामले में स्वास्थ्य सचिव को सजा दिए जाने की भी मांग की है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.