दिल्ली के केजरीवाल मॉडल पर आगे बढ़ेंगे Bhagwant Mann, शपथग्रहण के बाद किया वादा

| Updated: Mar 16, 2022, 02:49 PM IST

Arvind Kejriwal with Bhagwant Mann.

भगवंत मान कार्यकाल के हिसाब से पंजाब के 25वें मुख्यमंत्री हैं. उन्होंने वादा किया है कि पंजाब को बेहतर बनाएंगे.

डीएनए हिंदी: पंजाब (Punjab) के नए मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) ने कहा है कि वह पंजाब की विकास को नई गति देंगे. भगवंत मान ने शिक्षा और स्वास्थ्य जैसे विषयों पर दिल्ली का अरविंद केजरीवाल मॉडल अपनाने की बात कही है. उन्होंने मोहल्ला क्लीनिक और बेहतर स्कूल पर जोर देने की बात कही है.

भगवंत मान ने बुधवार को शपथ ग्रहण समारोह के बाद कहा है कि वह पंजाब को इतना बेहतर बनाएंगे कि लोग उनके राज्य में आएंगे. उन्होंने यह भी कहा कि वह पंजाब का विकास करेंगे और रोजगार के नए मौके सृजित करेंगे.

Bhagwant Mann Oath Ceremony: भगवंत मान बने पंजाब के 17वें CM, भाषण देने के लिए छीना माइक

शिक्षा और स्वास्थ्य पर क्या बोले भगवंत मान?

दिल्ली मॉडल का जिक्र करते हुए भगवंत मान ने कहा, 'जैसे दिल्ली में लोग विदेशों से स्कूल देखने आते हैं, मोहल्ला क्लीनिक देखने आते हैं वैसे ही हम पंजाब में स्कूल और अस्पताल ऐसे बनाएंगे कि विदेशों से लोग यहां स्कूल और अस्पताल देखने आएंगे.'

सफल है दिल्ली का स्वास्थ्य और शिक्षा मॉडल!

दिल्ली के स्वास्थ्य और शिक्षा विभाग की तारीफ देशभर में होती है. दिल्ली के प्राइमरी स्तर के स्कूलों को मॉडल के तौर पर पेश किया जाने लगा है. वहीं स्वास्थ्य के क्षेत्र में नए प्रयोगों की वजह से दिल्ली का लोग जिक्र करते हैं. दिल्ली का मोहल्ला क्लीनिक सिस्टम सफल प्रयोगों में से एक है.

भगत सिंह के गांव में ली शपथ

भगवंत मान ने बुधवार को पंजाब के मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण की. पंजाब के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित ने राज्य के शहीद भगत सिंह नगर जिले में शहीद भगत सिंह के पैतृक गांव खटकड़ कलां में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में मान को पद और गोपनीयता की शपथ ग्रहण दिलाई. उन्होंने पंजाबी में शपथ लिया.

शपथ ग्रहण समारोह में कौन-कौन रहा शामिल?

AAP के नवनिर्वाचित विधायकों के अलावा, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और अन्य वरिष्ठ नेता पीले रंग की पगड़ी पहनकर शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए. AAP ने पंजाब विधानसभा चुनावों में 117 में से 92 सीटें हासिल की हैं. आम आदमी पार्टी ने प्रचंड बहुमत से सरकार बनाई है.

हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करे.
और भी पढ़ें-
BJP की प्रचंड लहर में भी फिसड्डी साबित हुए ये नेता, 11 मंत्रियों ने गंवाई सीट!
UP Election 2022: किस पार्टी के हिस्से आई कितनीं सीटें, दिग्गजों का क्या रहा हाल? जानें सबकुछ

पंजाब में मिली करारी हार के बाद Sidhu ने भी दिया Congress प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा