Punjab: चुनाव से पहले CM चन्नी की बढ़ी मुसीबतें, ED ने भतीजे को किया गिरफ्तार 

| Updated: Feb 04, 2022, 09:22 AM IST

punjab cm charanjit singh channi nephew bhupinder honey arrested by ed in illegal sand mining case

ईडी ने पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के भतीजे भूपिंदर हनी को अवैध रेत खनन मामले में गिरफ्तार कर लिया है.

डीएनए हिंदीः पंजाब में विधानसभा चुनाव से पहले ईडी (Enforcement Directorate) की कार्रवाई ने मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) की मुश्किलें बढ़ गई है. ईडी ने उनके भतीजे भूपिंदर हनी (Bhupinder Honey) को आठ घंटे की लंबी पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया है. ईडी की यह कार्रवाई अवैध खनन मामले को लेकर की गई है. 

लंबी पूछताछ के बाद हुई गिरफ्तारी 
जानकारी के मुताबिक ईडी ने अवैध खनन के मामले को लेकर भूपिंदर हनी को जालंधर स्थित ईडी ऑफिस में पूछताछ के लिए बुलाया था. ईडी पूछताछ के दौरान जवाबों से संतुष्ट नहीं हुई, इसके बाद भूपिंदर हनी को गिरफ्तार कर लिया गया. उसे आज मोहाली कोर्ट में पेश किया जा सकता है. 

यह भी पढ़ेंः MP में बदल जाएंगे इन 2 शहरों के नाम, CM शिवराज सिंह चौहान ने किया ऐलान

सीएम चन्नी की बढ़ सकती हैं मुसीबत
ईडी की कार्रवाई ऐसे समय में हुई है जब कुछ ही समय में कांग्रेस को मुख्यमंत्री पद के चेहरे की घोषणा करनी है. फिलहाल सीएम चन्नी और पंजाब कांग्रेस प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) के नाम की चर्चा हो रही है. सीएम चन्नी रेस में सबसे आगे चल रहे हैं. 
 
ये है पूरा मामला  
मामला 2018 का है. इस मामले में अवैध खनन को लेकर एफआईआर दर्ज की गई थी. तत्कालीन सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह (Captain Amarinder Singh) ने हवाई दौरे में अवैध खनन का मामला पकड़ा था. तब पुलिस ने तब रोपड़ के थाने में IPC की धारा 379, 420, 465, 467, 468, 471 और माइन्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया था.