पंजाब: 5 दिन में तीसरी बार दहला अमृतसर, स्वर्ण मंदिर के पास हुआ धमाका

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:May 11, 2023, 12:10 PM IST

 स्वर्ण मंदिर के पास सुरक्षा में डटे जवान. (तस्वीर-PTI)

गुरुवार रात करीब 12.30 बजे अमृतसर के स्वर्ण मंदिर के पास बेहद तेज धमाका हुआ है. इस ब्लास्ट के सिलसिले में संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है.

डीएनए हिंदी: पंजाब का अमृतसर शहर, 5 दिनों के भीतर तीसरी बार जोरदार धमाके से दहल गया. स्वर्ण मंदिर के पास हो रहे बम धमाकों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. गुरुवार रात करीब 12.30 पर एक जोरधार धमाका हुआ, जिसके बाद लोगों में दहशत का माहौल है. पुलिस के मुताबिक गुरु रामदास बिल्डिंग के पीछे यह विस्फोट हुआ है. 

अमृतसर में एक सप्ताह के भीतर यह तीसरा धमाका है. पुलिस ने बताया कि इलाके को सील कर दिया गया है और एक फॉरेंसिक दल मौके पर जांच के लिए पहुंचा है. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने करीब 5 संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया है.

इसे भी पढ़ें- Karnataka Exit Polls: Congress के कैंपेन में उलझी BJP, कमीशन, करप्शन और लिंगायत ने बिगाड़ा गेम, जानिए कैसे

धमाके पर क्या है पुलिस का रिएक्शन?

अमृतसर के पुलिस कमिश्नर नौनिहाल सिंह ने कहा, 'पुलिस को आधी रात को एक तेज धमाके की आवाज आई. आशंका जताई गई कि एक और धमाका हुआ है. यह इमारत के पीछे हुआ. अभी यह पुष्टि नहीं हुई है कि यह कोई धमाका ही था या कोई और घटना है.'
s
पुलिस संदिग्धों से कर रही है पूछताछ

पंजाब फॉरेंसिक साइंस लैब का दल घटनास्थल पर मौजूद है. पुलिस संदिग्धों को हिरासत में ले रही है और उनसे पूछताछ कर रही है.

5 दिन में तीसरी बाद हुआ धमाका

छह मई को यहां स्वर्ण मंदिर के पास हेरिटेज स्ट्रीट पर कम तीव्रता का एक धमाका हुआ था. इसके 30 घंटे से भी कम समय बाद इलाके में एक और विस्फोट की आवाज सुनाई दी. पंजाब में लगातार धमाकों से लोग डरे हुए हैं. (इनपुट: भाषा)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

golden temple Golden Temple blast Golden Temple explosion NIA