पंजाब की सड़कों पर शिमला मिर्च क्यों फेंक रहे हैं किसान, किस बात से नाराज हैं अन्नदाता?

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Apr 20, 2023, 01:58 PM IST

पंजाब में सड़कों पर शिमला मिर्च फेंक रहे हैं किसान. 

पंजाब की मंडियों में कई राज्यों से शिमला मिर्च की कई खेप आ गई है. पंजाब में किसानों को शिमला मिर्च पर एक रुपया भी मुनाफा नहीं हो रहा है.

डीएनए हिंदी: पंजाब के मनसा जिले में शिमला मिर्च को किसान सड़क पर फेंक रहे हैं. उन्हें प्रति किलो 1 रुपये भी मुनाफा नहीं हो रहा है. किसान अपनी फसलों की मिल रही कीमत से सख्त नाराज हैं, इसलिए वे अपनी नाराजगी सड़कों पर अपनी फसल फेंककर दिखा रहे हैं. 

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने किसानों से अपील की थी कि वे अपने खेतों में शिमला मिर्च की खेती करें. किसान मंडियों में मिल रही दरों से नाराज हैं. जिन किसानों ने बड़ी मात्रा में शिमला मिर्च उगाई है, उनकी पूंजी डूब रही है. भगवंत मान ने कहा था कि राज्य के किसान अपने खेतों में तरह-तरह की फसलें उगाएं.

इसे भी पढ़ें- Modi Surname Case: राहुल गांधी की सजा पर नहीं लगेगी रोक, सूरत कोर्ट से झटका, अब उनके पास क्या हैं कानूनी विकल्प?


1 रुपये भी सस्ती हुई शिमला मिर्च
 
सीजन की शुरुआत में ही शिमला मिर्च की कीमतें बुरी तरह गिर गई हैं. किसान 15 से 17 किलो शिमला बैग एक पॉलीबैग में पैक करके बेचते हैं. उन्हें प्रति बैग 17 रुपये की कीमत मिल रही है. शिमला मिर्च 1 रुपये किलो से भी सस्ती हो गई है. किसान इसी वजह से फसलें सड़कों पर फेंक रहे हैं. 

इसे भी पढ़ें- Modi surname Case: सूरत कोर्ट से राहुल गांधी को बड़ा झटका, अर्जी खारिज, सजा पर नहीं लगेगी रोक

जरूरत से ज्यादा पैदावार बनी मुसीबत

पंजाब में, सब्जियों की खेती 3 लाख से अधिक हेक्टेयर जमीन पर होती है. इनमें से, शिमला मिर्च मुख्य रूप से मनसा, फेरोज़ेपुर और संगरुर जिलों उगाई जाती है. इन जिलों में शिमला मिर्च इस बार जरूरत से ज्यादा पैदा हो रहा है. किसानों को बड़ा घाटा हो रहा है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.