Punjab News: जालंधर में नाबालिग स्ट्रीट वेंडर पर गर्म तेल में उड़ेला, ठंडे मोमोज देने से नाराज थे दबंग

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Jul 01, 2023, 02:27 PM IST

Crime News Hindi 

Shocking News: पुलिस आरोपी युवकों की तलाश आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की मदद से कर रही है. बुरी तरह जल गए स्ट्रीट वेंडर की हालत गंभीर है.

डीएनए हिंदी: पंजाब के जालंधर शहर से दहलाने वाली खबर मिली है. तीन युवकों ने सड़क पर ठेला लगाकर मोमोज बेचने वाले एक नाबालिग को गर्म तेल में नहलाकर गंभीर रूप से जला दिया है. तीनों युवकों इस बात से नाराज थे कि नाबालिग वेंडर ने उन्हें 'ठंडे मोमोज' खाने के लिए दिए थे. इसे लेकर हुई बहस के बाद तीनों ने कड़ाही में खौल रहा तेल नाबालिग के सिर पर उड़ेल दिया, जिससे वह बुरी तरह जल गया है. नाबालिग पीड़ित को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. पुलिस तीनों अज्ञात आरोपियों की तलाश कर रही है.

मोमोज खाकर पैसे नहीं देने पर शुरू हुआ झगड़ा

जालंधर के पीएपी चौक के करीब यह घटना गुरुवार रात 10.30 बजे हुई है. बताया जा रहा है कि तीनों युवकों ने नाबालिग वेंडर से मोमोज मांगे. मोमोज खाने के बाद जब वेंडर ने उनसे पैसे मांगे तो वे मोमोज ठंडे बताते हुए उससे उलझ गए और पैसे देने से इंकार कर दिया. तीनों ने दोबारा मोमोज लाने के लिए कहा. वेंडर के इंकार करने पर उन्होंने गालीगलौच शुरू कर दी. इसका विरोध करने पर तीनों ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी और फिर खौलता हुआ तेल उसके सिर पर उड़ेलकर फरार हो गए.

अस्पताल में चल रहा है पीड़ित का इलाज

पुलिस के मुताबिक, गर्म तेल की चपेट में आने से नाबालिग युवक बुरी तरह जल गया है. उसकी कमर, कंधों और छाती जल गई है, जिससे उसकी हालत गंभीर है. उसे एक स्थानीय हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. फिलहाल उसका इलाज किया जा रहा है.

आरोपियों की नहीं हुई पहचान, पुलिस ने खंगाली सीसीटीवी फुटेज

Hindustan Times की रिपोर्ट में पुलिस के हवाले से कहा गया है कि रोपियों की पहचान नहीं हो सकी है. उनकी पहचान के लिए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं. राम मंडी पुलिस थाने के इंचार्ज नवदीप सिंह ने कहा, पीड़ित के माता-पिता लिखित शिकायत नहीं देना चाहते थे, लेकिन हमने उनके बयान रिकॉर्ड करने के बाद केस दर्ज कर लिया है. आरोपियों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.