Punjab: चन्नी के एक मंत्री से भी कम है Bhagwant Mann के पूरे मंत्रिमंडल की कुल नेटवर्थ

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Mar 19, 2022, 12:31 PM IST

bhagwant mann whatsapp number

भगवंत मान की कैबिनेट में 9 करोड़पति और दो लखपति मंत्री हैं जबकि चन्नी कैबिनेट की नेटवर्थ करीब 348 करोड़ रुपये से ज्यादा की थी.

डीएनए हिंदी: पंजाब विधानसभा चुनाव (Punjab Election 2022) में जीत के बाद पंजाब के नए मुख्यमंत्री और आप नेता भगवंत मान (Bhagwant Mann) ने 16 मार्च को ही सीएम पद की शपथ ले ली थी और उनकी कैबिनेट को लेकर बना संशय भी खत्म हो गया है. उन्होंने खुद अपनी कैबिनेट के मंत्रियों की लिस्ट जारी कर दी और आज उनके सभी दस मंत्रियों ने भी शपथ ले ली है. वहीं खास बात यह है कि मान को मिलाकर इस कैबिनेट मंत्री 9 करोड़पति और 2 लखपति मंत्री हैं.

72 करोड़ की कुल नेटवर्थ

पंजाब में आम आदमी पार्टी सरकार के CM भगवंत मान का मंत्रिमंडल में 10 नए मंत्रियों में 2 लखपति हैं. इनमें लालचंद कटारूचक्क के पास 6 लाख और गुरमीत सिंह मीत हेयर के पास 44 लाख की संपत्ति है और इनके अलावा अन्य सभी मंत्री करोड़पति हैं. 

मान सरकार के मंत्रियों की कुल प्रॉपर्टी की बात करें तो 72 करोड़ रुपये है. वहीं चन्नी सरकार में रहे मंत्रियों की कुल प्रॉपर्टी 348 करोड़ रुपये थी. चन्नी सरकार में मंत्री रहे राणा गुरजीत की अकेले की प्रॉपर्टी 170 करोड़ थी. इस लिहाज से देखें तो आप के नए मंत्रियों की कुल संपत्ति भी उनके आधे के बराबर भी नहीं है.

यह भी पढ़ें- AAP ने Punjab में जीत के बाद तेलंगाना को बनाया अगला लक्ष्य, KCR को कैसे शिकस्त देगी पार्टी?

सबसे अमीर मंत्री हैं ब्रमहा शंकर (जिम्पा)

आपको बता दें कि मंत्री ब्रह्मा शंकर जिम्पा की संपत्ति सबसे अधिक करीब 8.6 करोड़ की है. इसके अलावा लालजीत सिंह भुल्लर की संपत्ति 6.5 करोड़, विजय सिंगला की संपत्ति 6.5 करोड़, हरजोत सिंह बैंस की संपत्ति 2.4 करोड़ रुपये की है. वहीं हरपाल सिंह चीमा की संपत्ति 1.2 करोड़, कुलदीप सिंह धालीवाल की संपत्ति 1.6 करोड़, लालचंद की संपत्ति 6.2 लाख की संपत्ति है.

यह भी पढ़ें- Punjab: आप पार्टी की शानदार जीत के सबसे बड़े हीरो को भगवंत मान की कैबिनेट में नहीं मिली जगह !

हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें

भगवंत मान पंजाब कैबिनेट हरपाल सिंह चीमा बलजीत कौर