डीएनए हिंदी: पंजाब के मसूर सिंगर सि्दधू मूसेवाला (Punjabi sidhu singer Moosewala) की रविवार शाम गोली मारकर हत्या कर दी गई. मूसेवाला पर कुछ अज्ञात बदमाशों ने फायरिंग की थी. जिसके बाद उन्हें मानसा के अस्पातल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. बीजेपी ने इस मामले में मुख्यमंत्री भगवंत मान से इस्तीफे की मांग की है.
बता दें कि पंजाब की भगवंत मान सरकार ने कानून-व्यवस्था का हवाला देते हुए एक दिन पहले सिद्धू मूसेवाला समेत 424 वीआईपी की सुरक्षा हटा दी थी. उनकी सुरक्षा हटाए जाने को लेकर बीजेपी और कांग्रेस ने AAP सरकार पर सवाल उठाए हैं. बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने एक वीडियो शेयर कर कहा, 'पंजाब में कानून-व्यवस्था कंट्रोल से बाहर हो चुकी है. उसके बावजूद पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की सुरक्षा हटाई गई. मूसेवाला ने पंजाब की शान बढ़ाई, लेकिन केजरीवाल और भगवंत मान की घटिया राजनीति के वो शिकार हो गए.'
उन्होंने कहा, 'मैं सीएम भगवंत मान के इस्तीफे की मांग करता हूं. इस मामले में भगवंत मान के खिलाफ उनके मुख्यमंत्री के कर्तव्यों की लापरवाही के लिए FIR दर्ज होनी चाहिए.'
मूसेवाला की हत्या पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी, पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिह समेत कई नेताओं दुख जाहिर किया है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट किया, 'होनहार कांग्रेस नेता और प्रतिभाशाली कलाकार सिद्धू मूसेवाला की हत्या से गहरा स्तब्ध और दुखी हूं. दुनिया भर से उनके चाहने वालों और प्रशंसकों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना है.'
वहीं, पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्र अमरिंदर सिंह ने कहा, 'पंजाब में अब कोई सुरक्षित नहीं है. राज्य में कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है.'
क्या था पूरा मामला?
बता दें कि पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला रविवार शाम अपने दो साथियों के साथ गाड़ी में सफर कर रहे थे. इसी दौरान काले रंग की एक कार में सवार दो लोगों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी. उनके साथियों पर कई राउंड फायरिंग की गई. मूसेवाला को 6 गोलियां लगी. घायल अवस्था में उन्हें मानसा के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया,जहां इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इस हादसे में मूसेवाला के साथ दो अन्य लोग भी घायल हुए हैं. जिनका इलाज चल रहा है.
ये भी पढ़ें- Punjab: पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की गोली मारकर हत्या, एक दिन पहले हटाई गई थी सुरक्षा