'आज सवाल बंद होगा कि ED के छापे के बाद क्यों टूट जाती है पार्टी' Raaj Kumar Anand के इस्तीफे पर क्या बोले AAP नेता

Written By कुलदीप पंवार | Updated: Apr 10, 2024, 06:31 PM IST

Raaj Kumar Anand ने दिल्ली सरकार में मंत्री पद छोड़ने के साथ ही पार्टी से भी इस्तीफा दे दिया है. राजकुमार के यहां भी ईडी ने छापे मारे थे. इसे लेकर ही आप नेताओं ने भाजपा पर निशाना साधा है.

Raaj Kumar Anand Resignation Row: दिल्ली सरकार में कैबिनेट मंत्री राजकुमार आनंद ने बुधवार को अचानक पद से इस्तीफा देकर सभी को चौंका दिया है. साथ ही आनंद ने आम आदमी पार्टी (AAP) की सदस्यता भी छोड़ने का ऐलान कर दिया है. पार्टी के वरिष्ठ सदस्य और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के बेहद करीबी नेता होने के कारण राजकुमार आनंद की इस घोषणा ने राजनीतिक हलचल शुरू कर दी है. एकतरफ भाजपा नेताओं ने इसे लेकर आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा है, वहीं आप (AAP) नेताओं ने इसे पार्टी नेतृत्व के खिलाफ लगातार चल रही प्रवर्तन निदेशालय (ED) की कार्रवाई से जोड़ा है. आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह और दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने राजकुमार आनंद के इस्तीफे के लिए सीधेतौर पर उन्हें ED के जरिये डराए जाने का आरोप लगाया है. को जिम्मेदार ठहराया है. संजय खुद दिल्ली शराब नीति घोटाले (Delhi Liquor Policy Scam) के आरोप में ED द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद कई महीने जेल में रहकर हाल ही में जमानत पर बाहर आए हैं. संजय सिंह ने साफ कहा,'आज के बाद एक सवाल उठना बंद हो जाएगा कि ED के छापे के बाद पार्टी क्यों टूट जाती है? राजकुमार आनंद का इस्तीफा इसका जवाब है.' सौरभ भारद्वाज ने कहा,'भाजपा ED के जरिये लगातार हमारे लोगों पर दबाव डाल रही है. उसका मकसद हमारी पार्टी को खत्म करना है. यह बात आज साबित हो गई है.'


यह भी पढ़ें- कौन हैं Raaj Kumar Anand, जिन्होंने छोड़ दी AAP, बोले 'पार्टी में दलितों का सम्मान नहीं'


'आप के एक-एक विधायक-मंत्री के लिए परीक्षा की घड़ी'

संजय सिंह ने कहा,'ED की तरफ से AAP नेताओं के खिलाफ की जा रही कार्रवाई के पीछे इस पार्टी को खत्म करने की मंशा है. BJP एजेंसियों का इस्तेमाल कर पार्टियों और सरकारों को तोड़ने वाली आपराधिक पार्टी है. इस मुश्किल वक्त में एकसाथ खड़े रहना ही आज आप के एक-एक विधायक और मंत्री की परीक्षा है.' उन्होंने कहा,'यह वही राजकुमार आनंद हैं, जिनके घर ED ने 23 घंटे तक छापेमारी कर तलाशी ली थी. तब भाजपा उन्हें भ्रष्ट कह रही थी. देखना कल तक यही भाजपा जिसे भ्रष्ट कह रही थी, उसके गले में माला पहनाकर अपनी पार्टी में शामिल कर लेगी. भाजपा का कोई चरित्र नहीं है.'

'भाजपा के Operation Lotus का हिस्सा है ये'

सौरभ भारद्वाज ने आरोप लगाया कि भाजपा AAP को तोड़ने के लिए ऑपरेशन लोट्स चला रही है. भारद्वाज ने कहा, 'राजकुमार के यहां छापा पड़ा. घंटों रेड चली, जिससे वो घबराए हुए थे. वे दबाव में थे. हमें इसका कोई गिला नहीं है. भाजपा की ED लगातार हमारे लोगों पर दबाव डाल रही है. ईडी का मकसद केजरीवाल को गिरफ्तार करना और हमारी पार्टी को खत्म करना है. आज ये बात साबित हो गई है कि आप को तोड़ने के लिए भाजपा ऑपरेशन लोट्स में लग गई है. बीजेपी गुंडागर्दी का आचरण कर रही है.'

'हर आदमी संजय सिंह नहीं है, राजकुमार डर गए'

सौरभ भारद्वाज ने आप सांसद संजय सिंह के जेल जाने के बावजूद भाजपा के आगे नहीं झुकने का हवाला दिया. उन्होंने कहा, 'हर आदमी संजय सिंह नहीं है. मुझे लगता है कि वो (राजकुमार) डर गए. उनके यहां छापा मारा गया था. घंटों रेड चली थी. इससे वे डरे हुए थे.' भारद्वाज ने कहा,'आज दोपहर 2 बजे ही राजकुमार ने संजय सिंह का वीडियो ट्वीट किया गया था. प्रेस कॉन्फ्रेंस में राजकुमार जो बोले हैं, वो उनकी बात नहीं थी. उन्हें स्क्रिप्ट दी गई थी, जिसे उन्हें प्रेस कॉन्फ्रेंस में बस पढ़ना था.' भारद्वाज ने कहा, 'कुछ लोग इस लड़ाई में पीछे हटेंगे, लेकिन पूरी की पूरी पार्टी लामबंद है और एकजुट है.

'आप में दलितों का सम्मान नहीं' पार्टी छोड़ते समय बोले हैं राजकुमार आनंद

दिल्ली की पटेल नगर सीट से विधायक राजकुमार आनंद इस समय राज्य सरकार में समाज कल्याण मंत्रालय समेत कई अहम विभाग संभाल रहे थे. दिल्ली के प्रमुख दलित नेताओं में गिने जाने वाले आनंद ने आम आदमी पार्टी में दलितों का सम्मान नहीं होने का आरोप लगाया. इस्तीफा देते समय उन्होंने AAP पर भ्रष्टाचारी पार्टी बन जाने का भी आरोप लगाया है. उन्होंने सवाल उठाया कि आप के 13 सांसदों में, राज्यों के प्रभारियों में और संगठन के पदाधिकारियों में कोई भी दलित क्यों नहीं है? आनंद ने कहा, 'भ्रष्टाचार की खिलाफत कर बनीं आप खुद भ्रष्ट पार्टी बन गई है. राजनीति नहीं बदली है, बस राजनेता बदल गए हैं. मैं भ्रष्ट आचरणों में शामिल नहीं हो सकता.' 

DNA हिंदी अब APP में आ चुका है. एप को अपने फोन पर लोड करने के लिए यहां क्लिक करें.

देश-दुनिया की Latest News, ख़बरों के पीछे का सच, जानकारी और अलग नज़रिया. अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और वॉट्सऐप पर.