Rahul Bhatt की हत्या के बहाने उद्धव ठाकरे ने बीजेपी पर कसा तंज- अब कश्मीर में पढ़ोगे हनुमान चालीसा? 

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: May 15, 2022, 08:15 AM IST

सीएम उद्धव ठाकरे

Rahul Bhatt Murder: महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने बीजेपी से पूछा है कि राहुल भट्ट की हत्या के बाद क्या वह कश्मीर में भी हनुमान चालीसा पढ़ेगी?

डीएनए हिंदी: कोई दिन बीत जाए और शिवसेना बनाम भारतीय जनता पार्टी (Shiv Sena vs BJP) का कोई विवाद न हो ऐसा हो ही नहीं सकता. इस बार खुद शिवसेना चीफ और महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे (Maharashtra CM Uddha Thackeray) ने बीजेपी के खिलाफ मोर्चा खोला है. जम्मू-कश्मीर में मारे गए राहुल भट्ट (Kashmiri Pandit Rahul Bhatt) की हत्या के मामले पर बीजेपी को घेरते हुए उद्धव ठाकरे ने उसे फर्जी हिंदुत्व पार्टी बताया. उद्धव ठाकरे ने बीजेपी से सवाल भी पूछा कि क्या अब जम्मू-कश्मीर में हनुमान चालीसा पढ़ोगे?

लाउडस्पीकर और हनुमान चालीसा (Hanuman Chalisa) के मुद्दे पर उद्धव ठाकरे को घेरने वाली बीजेपी पर ठाकरे ने करारा पलटवार किया है. मुंबई में एक रैली के दौरान उद्धव ठाकरे ने कहा, 'मुद्रा स्फीति के बारे में कोई नहीं बोल रहा है. हमने बीजेपी के साथ अपने गठबंधन के कारण अपने ही 25 साल बर्बाद कर दिए. हमारे साथ जो नकली हिंदुत्व पार्टी थी वह देश को नरक में ले गई है.'

यह भी पढ़ेंः Tripura में मुख्यमंत्री बदलकर BJP ने चला मास्टरस्ट्रोक, कितनी कामयाब होगी पुरानी रणनीति?

BJP पर हमलावर हुए उद्धव ठाकरे
बता दें जम्मू-कश्मीर के वडगाम में कश्मीरी पंडित राहुल भट्ट (Rahul Bhatt) को एक सरकारी दफ्तर में आतंकियों ने गोली मार दी थी. इस मुद्दे पर शिवसेना और उद्धव ठाकरे ने बीजेपी को जमकर घेरा है. उद्धव ठाकरे ने कहा, 'हमारा हिंदुत्व अब गदाधारी हो गया. राहुल भट्ट को जम्मू-कश्मीर के तहसील कार्यालय में आतंकियों ने गोली मार दी. अब आप क्या करेंगे? क्या वहां भी जाकर हनुमान चालीसा पढ़ेंगे?'

उद्धव ठाकरे ने यह भी कहा कि बीजेपी तो दाऊद इब्राहिम को भी अपनी पार्टी का टिकट दे सकती है. दरअसल, हनुमान चालीसा और लाउडस्पीकर के विवाद पर नवनीत राणा और राज ठाकरे के बहाने बीजेपी उद्धव ठाकरे पर हमलावर है. बीजेपी लगातार आरोप लगा रही है कि कांग्रेस और एनसीपी के साथ सरकार बनाने वाले उद्धव ठाकरे अब हिंदुत्व के मुद्दे को भूल चुके हैं और कांग्रेस के कहने पर चल रहे हैं.

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.