डीएनए हिंदी: कारोबारी गौतम अडानी (Adani) के साथ कथित संबंध को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर करारा प्रहार किया. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को वायनाड में कहा कि प्रधानमंत्री मोदी को लगता है कि वह बहुत शक्तिशाली हैं, लेकिन उन्हें इसका एहसास नहीं है कि नरेंद्र मोदी वह आखिरी चीज होंगे, जिनसे मैं नहीं डरता.’
अडानी ग्रुप की कंपनियों पर अमेरिकी रिसर्च कंपनी हिंडनबर्ग की रिपोर्ट से जुड़े विषयों को उठाते हुए संसद में हाल में दिए अपने बयान को याद करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि उन्होंने जो कुछ कहा था, उस बारे में उनसे सबूत देने को कहा गया. उन्होंने यहां अपने निर्वाचन क्षेत्र वायनाड में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए यह बात कही. राहुल ने कहा, ‘संसद की कार्यवाही से हटाई गई मेरी प्रत्येक टिप्पणी के बारे में मैंने स्पीकर (लोकसभा अध्यक्ष) को लिखे पत्र में जानकारी दी है और सबूत दिए हैं.’
ये भी पढ़ें- बिहार के CM नीतीश कुमार पर हमला, समाधान यात्रा में फेंककर मारा टूटी कुर्सी का टुकड़ा
पीएम मोदी को एक दिन देना होगा जवाब
गौरतलब है कि हाल में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर लोकसभा में चर्चा के दौरान राहुल गांधी के संबोधन का एक बड़ा हिस्सा सदन की कार्यवाही से हटा दिया गया था. वायनाड से लोकसभा सदस्य ने प्रधानमंत्री मोदी के अडानी से कथित संबंध होने के चलते फायदा पहुंचाने का आरोप लगाया था. उन्होंने कहा,‘मोदी को लगता है कि वह बहुत शक्तिशाली हैं, लेकिन उन्हें इसका एहसास नहीं है कि मैं उनसे नहीं डरता. इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि वह भारत के प्रधानमंत्री हैं. एक दिन उन्हें अपनी सच्चाई का सामना करन के लिए मजबूर होना पड़ेगा और देश को जवाब देना होगा.
राहुल ने कहा कि देश की जनता संसद की कार्यवाही देखती है. देश में क्या हो रहा है और पीएम-अडानी के बीच सांठगांठ को समझना महत्वपूर्ण है. राहुल ने पीएम मोदी को घेरते हुए कहा कि शेल कंपनी में अडानी का पैसा है. मैंने प्रधानमंत्री से सवाल पूछे तो उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया. मुझे उम्मीद नहीं थी कि मैर शब्दों को रिकॉर्ड से हटा दिया जाएगा.
PM की बातों को नहीं किया जाता ऑफ रिकॉर्ड
राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि देश के पीएम सीधे तौर पर मेरी बेइज्जती करते हैं. तब संसद में उनकी बात को ऑफ रिकॉर्ड नहीं किया जाता. वह मेरे नाम को लेकर सवाल उठाते हैं, आपका सरनेम गांधी क्यो है, नेहरू क्यों नहीं. उन्होंने कहा कि सच्चाई छुपाई नहीं जा सकती. वायनाड में एक सभा को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा कि जब में अडानी मुद्दे पर संसद में बोल रहा था तो पीएम मोदी का चेहरा देखना था. वह बार-बार पानी पी रहे थे. इस दौरान उनके हाथ भी कांप रहे थे.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.