डीएनए हिंदी: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज एक बार फिर मोदी सरकार पर सवाल उठाए. राहुल ने बिजनेसमैन गौतम अडानी और पीएम मोदी के बीच संबंधों का जिक्र किया है. राहुल गांधी ने हिंडनबर्ग रिपोर्ट में अडानी ग्रुप में शेल कंपनियों के निवेश का मुद्दा उठाया और पूछा है कि अडानी की कंपनी में निवेश किए गए 20000 करोड़ रुपये किसके हैं. बता दें कि राहुल अपना यह सवाल उठाकर चले गए थे, हालांकि पत्रकारों ने उनसे चीन के मुद्दे पर भी सवाल किए थे.
दरअसल आज राहुल जैसे ही मीडिया के सामने आए तो पत्रकारों ने उनसे चीन को लेकर सवाल करने शुरू कर दिए लेकिन राहुल ने मोदी सरकार के खिलाफ अपना पुराना सवाल दोहराते हुए कहा अडानी का जिक्र किया. उन्होंने कहा, ''अडानी जी की शेल कंपनी में जो 20 हजार करोड़ रुपये हैं वो किसके हैं? बेनामी हैं, किसके हैं. ये मुख्य सवाल है.''
SC ने 14 विपक्षी दलों को दिया बड़ा झटका, कहा 'नेताओं के लिए अलग कैसे हो कानून?'
बता दें कि राहुल गांधी से लगातार पत्रकार चीन के मुद्दे पर सवाल पूछते रहे लेकिन राहुल ने इस पर कुछ भी नही बोला. इससे पहले आज केंद्रीय उड्डयन मंत्री और राहुल के पूर्व करीबी ज्योतिरादित्य सिंधिया ने राहुल और कांग्रेस पर हमला बोला था. राहुल के सूरत कोर्ट में मुख्यमंत्रियों के साथ जाने को सिंधिया ने कोर्ट पर दबाव बनाने की कोशिश बताया है.
'जाति नहीं कोड बताओ' बिहार में जनगणना का नया सिस्टम, ब्राह्मण का 128 और भूमिहारों का होगा 144 नंबर
गौरतलब है कि इससे पहले रविवार को भी राहुल ने अडानी मुद्दे को उठाया था और पूछा था कि ये 20,000 करोड़ रुपये किसके हैं. मंगलवार को जब राहुल मीडिया के सामने आए थे तो उन्होंने अपना यही सवाल दोहराया था. कुछ ऐसा ही आज एक बार फिर हुआ है. बता दें कि राहुल को मोदी सरनेम केस में मिली दो साल की सजा के चलते संसद से अयोग्य सांसद घोषित कर दिया गया है जिसके बाद से वे मोदी सरकार पर ज्यादा आक्रामक हो गए हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.