राहुल गांधी ने 'सत्यम शिवम सुंदरम' लिखकर बताया कौन है हिंदू, पढ़ें पूरी चिट्ठी

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Oct 01, 2023, 11:12 AM IST

Congress नेता Rahul Gandhi. 

राहुल गांधी ने लिखा है कि हिंदू धर्म को सांस्कृतिक मानदंडों का एक समूह कहना इसे गलत समझना है. इसे भूगोल में बांधना इसे सीमित करना है.

डीएनए हिंदी: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने 'सत्यम शिवम सुंदरम' नाम लिखकर हिंदू धर्म का मतलब समझाया है. राहुल गाधी ने लिखा है कि एक हिंदू अपने अस्तित्व में समस्त चराचर को करुणा और गरिमा के साथ उदारतापूर्वक आत्मसात करता है, क्योंकि वह जानता है कि जीवनरूपी इस महासागर में हम सब डूब-उतर रहे हैं. निर्बल की रक्षा का कर्तव्य ही उसका धर्म है. 

राहुल गांधी ने लिखा है, 'कल्पना कीजिए, जिंदगी प्रेम और उल्लास का, भूख और भय का एक महासागर है, और हम सब उसमें तैर रहे हैं. इसकी खूबसूरती और भयावह, शक्तिशाली और सत परिवर्तनशील लहरों के बीचोबीच हम जीने का प्रयत्न करते हैं.'

राहुल गांधी ने लिखा, 'इस महासागर में जहां प्रेम, उल्लास और अथाह आनंद है, वहीं भय भी है. मृत्यु का भय, भूख का भय, दुखों का भय, लाभ-हानि का भय, भीड़ में खो जाने और असफल रह जाने का भय. इस महासागर में सामूहिक और निरंतर यात्रा का नाम जीवन है, जिसकी भयावह, गहराइयों में हम सब तैरते हैं. भयावह इसलिए, क्योंकि इस महासागर से आज तक न तो कोई बच पाया है, न ही बच पाएगा.'

इसे भी पढ़ें- 'आत्मघाती हमले में भारत का हाथ', Canada की राह पर चला पाकिस्तान, RAW को बताया कातिल

राहुल गांधी ने समझाया हिंदू धर्म का मतलब
राहुल गांधी ने लिखा, 'जिस व्यक्ति में अपने भय की तह में जाकर इस महासागर को सत्यनिष्ठा से देखने का साहस है, हिंदू वही है. यह कहना कि हिंदू धर्म केवल कुछ सांस्कृतिक मान्यताओं तक सीमित है, उसका अल्प पाठ होगा. किसी राष्ट्र या भूभाग विशेष से बांधना भी उसकी अवमानना है. भय के साथ अपने आत्म के संबंध को समझने के लिए मनुष्यता द्वारा खोजी गई पद्धति है हिंदू धर्म. यह सत्य को अंगीकार करने का एक मार्ग है. यह मार्ग किसी एक का नहीं है, मगर यह उस व्यक्ति के लिए सुलभ है जो इस पर चलना चाहता है.'

इसे भी पढ़ें- अतीक अहमद की हत्या पर सुप्रीम कोर्ट से बोली योगी सरकार, 'पुलिस की कोई गलती नहीं'
​​​​​​​

राहुल गांधी ने समझाया हिंदू धर्म का कर्तव्य
राहुल गांधी ने लिखा, 'एक हिंदू अपने अस्तित्व में समस्त चराचर को करुणा और गरिमा के साथ उदारतापूर्वक आत्मसात करता है, क्योंकि वह जानता है जीवनरूपी इस महासागर में हम सब डूब उतर रहे हैं. अस्तित्व के लिए संघर्षरत सभी प्राणियों की रक्षा वह आगे बढ़कर करता है. सबसे निर्मल चिंताओं और बेआवाज चीखों के प्रति सचेत रहा है. निर्बल की रक्षा का कर्तव्य ही उसका धर्म है. सत्य और अहिंसा की शक्ति से संसार का सबसे असहाय पुकारों को सुनना और उनका समाधान ढूंढना ही उसका धर्म है.'

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Rahul Gandhi congress Hindu Culture