लद्दाख में राइडर बने राहुल गांधी, Bike चलाकर पहुंचे पैंगोंग झील, कैंप में गुजारेंगे रात

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Aug 31, 2023, 01:47 PM IST

लद्दाख में बाइक राइडिंग करते राहुल गांधी.

राहुल गांधी बाइक पर सवार होकर पूरे राइडर लुक में नजर आ रहे हैं. उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं.

डीएनए हिंदी: कांग्रेस नेता राहुल गांधी लद्दाख में बाइक राइडिंग कर रहे हैं. राइडर लुक में राहुल गांधी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छा गई हैं. राहुल गांधी पैंगोंग लेक तक बाइक चलाकर पहुंचे हैं. वह एक टूरिस्ट कैंप में रात गुजारेंगे. राहुल गांधी अपने पिता राजीव गांधी का जन्मदिन 20 अगस्त को पैंगोंग झील में करेंगे. राहुल गांधी ने शुक्रवार को लद्दाख की अपनी पहली यात्रा के दौरान, लेह में 500 से ज्यादा युवाओं के साथ एक इंटरैक्टिव सेशन आयोजित किया.

.

कांग्रेस के लेह जिला प्रवक्ता नामग्याल ने कहा है कि राहुल गांधी 25 अगस्त तक लद्दाख में रहेंगे. लद्दाख के केंद्र शासित प्रदेश बनने के बाद यह उनकी पहली यात्रा है. राहुल गांधी शुक्रवार को कारगिल मेमोरियल पहुंचे थे. उन्होंने स्थानीय युवाओं के साथ एक लेह में फुटबॉल मैच भी देखा था. 

इसे भी पढ़ें- गर्भपात के लिए रेप पीड़िता ने लगाई SC से गुहार, बेंच ने हाई कोर्ट के फैसले पर जताई हैरानी, जानिए वजह

राहुल गांधी को पसंद है बाइक राइडिंग
राहुल को बाइक राइडिंग पसंद है. उनके साथ हमेशा भारी-भरकम सिक्योरिटी रहती है, इसलिए वह ऐसा नहीं कर पाते हैं. राहुल गांधी कई इंटरव्यू में यह कह चुके हैं. राहुल गांधी आम जनता से मिलते रहते हैं. हाल ही में वह करोल बाग में एक मोटर शॉप पर नजर आए थे. वहां उन्होंने मोटर मैकेनिकों के साथ बातचीत की थी.

राहुल गांधी के पास है ये बाइक
राहुल गांधी से जब इसी दौरान पत्रकारों ने सवाल किया तो उन्होंने कहा कि वह बाइक राइडिंग बेहद पसंद करते हैं. राहुल गांधी ने कहा था कि उनके पास एक केटीएम बाइक है. लेकिन वह खड़ी रहती है. राहुल गांधी की सिक्योरिटी में तैनात जवान उन्हें बाइक चलाने की इजाजत नहीं देते हैं. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.