Rahul Gandhi बोले- 2014 से पहले नहीं सुना था लिंचिंग, BJP का पलटवार, पूछा-84 के दंगे भूल गए?

| Updated: Dec 21, 2021, 01:02 PM IST

राहुल गांधी ने लिंचिंग को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा है.

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने लिंचिंग को लेकर मोदी सरकार पर सवाल उठाए हैं. 

डीएनए हिंदीः कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने हाल ही में पंजाब में बेअदमी मामले में एक युवक की कथित तौर पर पीट-पीटकर हत्या करने की पृष्ठभूमि को लेकर मोदी सरकार पर हमला बोला है. राहुल गांधी ने ट्वीट कर आरोप लगाया कि 2014 से पहले 'लिंचिंग' शब्द सुनने में नहीं आता था. राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में पीएम मोदी को थैंक्यू भी बोला. 

बीजेपी ने किया पलटवार
राहुल गांधी के बयान के बाद बीजेपी ने भी पलटवार किया है. बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने कहा कि राहुल गांधी मॉब लिंचिंग के जनक थे. उन्होंने सिखों से खून से लथपथ नरसंहार को सही ठहराया था. मालवीय ने कहा कि कांग्रेस के नेता सड़क पर उतरे और खून का बदला खून के नारे लगाने लगे थे. महिलाओं के साथ दुष्कर्म किया गया. क्या कांग्रेस ये सब भूल गई हैं?