डीएनए हिंदी: कांग्रेस नेता राहुल गांधी इन दिनों खूब चर्चा में हैं. कर्नाटक चुनाव में पार्टी की जीत से कांग्रेस जोश में है. ऐसे में राहुल कहीं भी कभी भी नजर आ रहे हैं. अब एक वीडियो सामने आया है जिसमें राहुल ट्रक की सवारी करते नजर आ रहे हैं. राहुल दिल्ली से चंडीगढ़ के लिए ट्रक की सवारी करते हुए निकल पड़े. इस दौरान अंबाला में उतरकर उन्होंने ट्रक ड्राइवरों से बातचीत भी की.
कांग्रेस पार्टी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक वीडियो भी पोस्ट किया गया है. इसमें राहुल गांधी के बारे में कहा गया कि राहुल ट्रक ड्राइवर्स की समस्या जानने के लिए उनके बीच पहुंचे थे. जानकारी के मुताबिक यह वीडियो सोमवार रात का है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बताया है कि राहुल ने अंबाला में ट्रक ड्राइवरों से मुलाकात की.
हिंदू लड़के के साथ शॉपिंग करने पर युवकों ने की मारपीट, लड़की से बोले- मुस्लिम लड़के मर गए थे क्या?
पीएम मोदी पर बोला था हमला
बता दें कि रविवार को ही राहुल गांधी ने नई संसद के मुद्दे पर पीएम मोदी को घेरा था. उन्होंने कहा था कि राष्ट्रपति को नए संसद भवन का उद्घाटन करना चाहिए, न कि प्रधानमंत्री को. गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 28 मई को संसद के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन करने वाले हैं. लोकसभा सचिवालय ने बताया था कि नवनिर्मित भवन का निर्माण कार्य पूरा होने के बाद लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने बृहस्पतिवार को प्रधानमंत्री मोदी से भेंट कर उनसे इसका उद्घाटन करने का आग्रह किया था.
केरल के त्रावणकोर देवासम बोर्ड का ऐलान- मंदिरों में नहीं लगेगी RSS की शाखा
टॉप गियर में काम कर रही कांग्रेस
अहम बात यह है कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव में जीत के बाद कांग्रेस पार्टी जोश में है. पार्टी नेताओं का कहना है कि फिलहाल पार्टी टॉप गियर में काम कर रही है. बता दें कि इससे पहले राहुल गांधी 'भारत जोड़ो यात्रा' पर निकले थे और यह यात्रा 7 सितंबर को कन्याकुमारी से शुरू हुई थी. राहुल गांधी ने 136 दिन की इस यात्रा में 4000 किलोमीटर से ज्यादा दूरी तय की थी. उसके बाद से पार्टी लगातार बीजेपी के खिलाफ आक्रामक मोड में है.
.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.