Marital Rape पर राहुल गांधी ने किया ट्वीट, महिला अधिकारों पर कही यह बात

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Jan 16, 2022, 10:34 PM IST

मैरिटल रेप को लेकर इस वक्त देश भर में बहस चल रही है. इस बीच कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने ट्वीट कर महिलाओं के लिए कंसेट को जरूरी बताया है.

डीएनए हिंदी: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने आज Marital Rape पर ट्वीट किया है. उन्होंने महिला अधिकारों के लिए इस दिशा में कदम उठाए जाने की बात कही है. बता दें कि दिल्ली हाई कोर्ट ने मैरिटल रेप से जुड़ी याचिका पर सुनवाई करते हुए कहा है कि न बोलने का अधिकार पत्नी को भी होना चाहिए. 

राहुल गांधी ने कहा, 'कंसेट जरूरी है'
कांग्रेस सांसद ने ट्वीट किया, 'हमारे समाज में कंसेट (सहमति) सबसे कम समझा जाने वाले विचारों में से एक है. महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए इसे मजबूती से लागू करना ही होगा.' इसके साथ उन्होंने हैशटैग #MaritalRape भी इस्तेमाल किया है.

हाई कोर्ट ने मैरिटल रेप पर की अहम टिप्पणी
दिल्ली हाई कोर्ट की बेंच ने मैरिटल रेप से जुड़ी याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए अहम टिप्पणी की थी. हाई कोर्ट ने कहा था कि क्या पत्नी को समाज में सबसे निचले पायदान पर रखा जा सकता है? हाई कोर्ट ने अपनी टिप्पणी में यह भी कहा था कि अगर सेक्स वर्कर को न कहने का अधिकार है तो पत्नी को यह अधिकार क्यों नहीं होना चाहिए? 

मैरिटल रेप राहुल गांधी दिल्ली हाई कोर्ट रेप