Congress President Election: राहुल गांधी नहीं लड़ेंगे कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव! बताई ये बड़ी वजह

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Sep 20, 2022, 07:30 PM IST

राहुल गांधी

Congress President Election: कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव 17 अक्टूबर को होगा. नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया 24 से 30 सितंबर तक चलेगी.

डीएनए हिंदी: कांग्रेस में अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है. दो साल के लंबे अंतराल के बाद 17 अक्टूबर को कांग्रेस में अध्यक्ष पद (Congress President Election 2022) के लिए चुनाव होने जा रहा है. इस बीच उम्मीदवारी को लेकर सस्पेंस लगभग खत्म हो गया है. राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) और कांग्रेस सांसद शशि थरूर (Shashi Tharoor) के बीच सीधा मुकाबला होता दिख रहा है.सूत्रों के मुताबिक, राहुल गांधी ने अध्यक्ष पद का चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया है.

पार्टी सूत्रों के अनुसार, राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा के बीच दिल्ली लौटने से मना कर दिया है. यही वजह है कि उनके अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ने की संभावना नहीं है. उन्होंने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा केरल पहुंच गई है और 29 सितंबर को कर्नाटक में प्रवेश करेगी. जबकि  नामांकन की अंतिम तिथि 30 सितंबर है.

ये भी पढ़ें- कांग्रेसियों का एकमात्र 'ठिकाना' है गांधी परिवार? फिर हो रही राहुल की ताजपोशी की तैयारी!

बताया जा रहा है कि अशोक गहलोत नवरात्रि में 26 से 28 सितंबर के बीच अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए नामांकन भरेंगे. शशि थरूर भी जल्द नामांकन कर सकते हैं. थरूर ने सोमवार को सोनिया गांधी से मुलाकात की और चुनाव लड़ने की इजाजत मांगी थी. जिस पर सोनिया गांधी ने साफ शब्दों में कहा कि चुनाव लड़ना आपका फैसला है, यानी ये आपका कॉल है. पार्टी की चुनावी प्रक्रिया तय नियमों के हिसाब से ही होगी. इसमें सभी को बराबर का अधिकार होगा.

ये भी पढ़ें- Rahul Gandhi ही बनेंगे अध्यक्ष? राजस्थान के बाद छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने भी पारित किया प्रस्ताव

17 अक्टूबर को होगा चुनाव
बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए अधिसूचना 22 सितंबर को जारी की जाएगी और नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया 24 से 30 सितंबर तक चलेगी. नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख 8 अक्टूबर होगी. एक से अधिक उम्मीदवार होने पर 17 अक्टूबर को मतदान होगा और नतीजे 19 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Rahul Gandhi congress president election CM Ashok Gehlot shashi tharoor Sonia Gandhi