डीएनए हिंदी: कांग्रेस के दिग्गज नेता राहुल गांधी इन दिनों अमेरिका दौरे पर हैं. सैन फ्रांसिस्को में उन्होंने भारतीय समुदाय के साथ मुलकात की और उन्हें संबोधित किया. राहुल गांधी ने अमेरिका में मोदी सरकार की नीतियों को लेकर जमकर आलोचना की. राहुल गांधी ने यह भी कहा कि अब भारत में राजनीति करना आसान नहीं रह गया है. राहुल गांधी ने लोगों से भारत जोड़ो यात्रा शुरू करने की वजह भी बताई.
राहुल गांधी ने अमेरिका में 'मोहब्बत की दुकान' कार्यक्रम में कहा, 'भारतीय जनता पार्टी (BJP) लोगों को डरा रही है और सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है. भारत जोड़ो यात्रा इसलिए शुरू हुई क्योंकि लोगों से जुड़ने के लिए हमें जितने भी साधनों की जरूरत थी, उन सभी पर बीजेपी-आरएसएस का नियंत्रण था.'
'पीएम मोदी भगवान से ज्यादा जानते हैं'
राहुल गांधी ने कहा, 'दुनिया इतनी बड़ी है कि कोई भी व्यक्ति यह नहीं सोच सकता कि वह सबके बारे में सबकुछ जानता है. यह एक बीमारी की तरह है कि भारत में कुछ लोग ऐसे हैं, जो सोचते हैं कि वे सबकुछ जानते हैं. मुझे लगता है कि उन्हें लगता है कि भगवान से ज्यादा जानते हैं. वे भगवान के सामने बैठकर उन्हें भी समझा सकते हैं कि क्या चल रहा है. पीएम मोदी भी उनमें से एक हैं.'
इसे भी पढ़ें- विदेश में 'आम आदमी' बने राहुल गांधी, एयरपोर्ट पर दो घंटे करना पड़ा इंतजार, लाइन में भी लगे
राहुल गांधी ने बताया क्यों शुरू हुई भारत जोड़ो यात्रा?
राहुल गांधी ने कहा, 'सरकार ने भारत जोड़ो यात्रा को रोकने के लिए पूरी ताकत लगा दी लेकिन कुछ काम नहीं किया और यात्रा का असर बढ़ता गया. यह इसलिए हुआ क्योंकि 'भारत जोड़ो' का आइडिया सबके दिलों में है.'
'भारत जोड़ो यात्रा में देश ने दिया साथ'
राहुल गांधी ने कहा, 'जब हमने यात्रा शुरू की, सोचा देखेंगे कि क्या होता है? 5-6 दिन बाद हमें अहसास हो गया था कि हजारों किलोमीटर की यात्रा आसान नहीं है. मेरे घुटने की चोट से मुझे दिक्कत होने लगी. हमारे पास कोई विकल्प भी नहीं था. हम हर रोज 25 किलोमीटर की यात्रा कर रहे थे. तीन हफ्ते बाद चौंकाने वाली बात हुई. हमने अहसास किया कि हमें थकान नहीं हो रही है.'
यह भी पढ़ें- '45 दिन में चुनाव कराए WFI, नहीं तो सस्पेंशन', पहलवानों से ज्यादती से नाराज वर्ल्ड रेसलिंग का अल्टीमेटम
'जब लोगों का प्यार मिलता है तो नहीं होती है थकान'
राहुल गांधी ने कहा, 'मैंने अपने साथ चल रहे लोगों से पूछा कि क्या उन्हें थकान हो रही है, लोगों ने कहा कि थकान नहीं हो रही है. हमें अहसास हो गया था कि हम अकेले यात्रा नहीं कर रहे हैं. पूरा भारत हमारे साथ यात्रा कर रहा है. जब लोगों का प्यार मिलता है तो थकान नहीं होती है. जब जुड़कर साथ चलते हैं, तो थकान नहीं होती है. हमने नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोली.'
संतो से अपनी तुलना कर गए राहुल गांधी
राहुल गांधी ने कहा, 'भारत जोड़ो यात्रा ने स्नेह, सम्मान और विनम्रता की भावना को आगे बढ़ाया है. अगर कोई इतिहास का अध्ययन करता है तो यह देखा जा सकता है कि गुरु नानक देव जी, गुरु बसवन्ना जी, नारायण गुरु जी सहित सभी आध्यात्मिक नेताओं ने राष्ट्र को एक समान तरीके से जोड़ा.'
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.