Indian Railways: घने कोहरे ने 289 ट्रेनों के पहियों पर लगाई ब्रेक, देखें किसका बदला रूट और टाइम

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Dec 27, 2022, 03:07 PM IST

railway cancelled trains

Indian Railways Latest News:रेलवे ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट enquiry.indianrail.gov.in पर कैंसिल से लेकर रूट चेंज तक सभी के बारे में जानकारी साझा की है.

डीएनए हिंदी: Indian Railways Latest News: उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड के साथ-साथ घने कोहरे की वजह से यातायात सेवाएं पूरी तरह से बाधित हो गई हैं. देश के विभिन्न इलाकों से राजधानी दिल्ली आने और जाने वाली ट्रेनें आज भी प्रभावित हैं. भारतीय रेलवे (Indian Railway) ने मंगलवार यानी 27 दिसंबर 2022 को अब तक 289 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है, जबकि कई का टाइम और रूट बदल दिया गया है. आइये जानते हैं आज की ट्रेनों का पूरा शेड्यूल.

रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट enquiry.indianrail.gov.in पर मंगलवार सुबह 10 बजे तक के अपडेट के मुताबिक, 289 ट्रेनों को पूरी तरह रद्द कर दी गई हैं. जबकि 15 से अधिक ट्रेनों का समय बदल दिया गया है. यह ट्रेनें डेढ़ घंटे से साढ़े 4 घंटे की देरी से चल रही हैं.

ये भी पढ़ें- Government Jobs 2023: नए साल में कई सरकारी पदों पर बंपर वैकेंसी, मिस न करें ये चांस  

ये ट्रेनें लेट

  • 12229: लखनऊ-नई द‍िल्‍ली एक्‍सप्रेस- 3 घंटे की देरी
  • 02569: दरभंगा-नई द‍िल्‍ली स्‍पेशल- 3 घंटे की देरी
  • 12801: पुरी-नई द‍िल्‍ली पुरुषोत्‍तम एक्‍सप्रेस- 2.45 घंटे की देरी
  • 14207: प्रतापगढ़-ल्‍ली जंक्‍शन पद्मावत- 3 घंटे की देरी
  • 12557: मुज्‍जफरपुर-आनंद व‍िहार- 2 घंटे की देरी
  • 12429: लखनऊ-नई द‍िल्‍ली मेल- 2 घंटे की देरी
  • 12391: राजगीर-नई द‍िल्‍ली श्रमजीवी- 3.15 घंटे की देरी
  • 02563: बरौनी-नई द‍िल्‍ली स्‍पेशल- 2 घंटे की देरी
  • 15658: कामाख्‍या-द‍िल्‍ली ब्रह्मपुत्र- 3 घंटे की देरी
  • 20805: विशाखापट्टनम-न‍िजामुद्दीन- 2 घंटे की देरी
  • 22181: जबलपुर-न‍िजामुद्दीन- 3 घंटे की देरी
  • 12615: चेन्‍नई-नई द‍िल्‍ली- 2 घंटे की देरी
  • 12721: हैदराबाद-न‍िजामुद्दीन- 2.30 घंटे की देरी
  • 14205: अयोध्‍या कैंट--द‍िल्‍ली एक्‍सप्रेस- 4 घंटे की देरी
  • 14554: दौलतपुर चौक-द‍िल्‍ली एक्‍सप्रेस- 2 घंटे की देरी

इनके अलावा दिल्ली से बिहार, उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, ओडिशा, चेन्नई जाने वाली कई ट्रेनें अपने निर्धारित समय से कई घंटें की देरी से चल रही हैं.

ये भी पढ़ें- Updates: ओडिशा में 59 प्रतिशत लोगों को नहीं मिली बूस्टर डोज, देशभर के अस्पतालों में मॉक ड्रिल जारी

इन ट्रेनों का समय बदला

  • 15484: द‍िल्‍ली-अलीपुरद्वार स‍िक्‍क‍िम महानंदा- 7.35 से अब 10.30 हुआ.
  • 12280: नई द‍िल्‍ली--झांसी एक्‍सप्रेस--6.55 से अब 8.35 हुआ.

इस तरह जान सकते हैं ट्रेन का स्टेटस
ट्रेनों का स्टेटस जानने के लिए यात्री  रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर पूरी लिस्ट चेक कर सकते हैं. इसके अलावा रेलवे हेल्पलाइन 139 के जरिए भी ट्रेनों से जुड़ी अपडेट्स ले सकते हैं. यात्रियों को NTES मोबाइल ऐप के जरिए भी ट्रेनों के कैंसिल, रूट डायवर्ट और रिशेड्यूलिंग की जानकारी मिल जाएगी.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.