दिवाली-छठ पर जाना है घर, नहीं मिला टिकट, रेलवे ने बनाया ये प्लान

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Oct 21, 2023, 09:53 AM IST

रेलवे ने 82 स्पेशल ट्रेनों को चलाने का प्लान तैयार किया है.

त्योहारी सीजन में अक्सर लोग ट्रेन न मिलने की वजह से घर जाने का प्लान नहीं बना पाते हैं. रेलवे ने आपकी ये मुश्किल आसान कर दी है.

डीएनए हिंदी: दुर्गा पूजा, दिवाली और छठ पूजा में लोग अपने घरों की ओर लौटना चाहते हैं. रेलवे ने दिल्ली, मुंबई और कई शहरों से उत्तर प्रदेश और बिहार जैसे राज्यों के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाई हैं. अब अगर आप त्योहारों पर घर जाना चाहते हैं तो परेशानी नहीं होगी क्योंकि रेलवे ने 82 स्पेशल ट्रेनें चलाई हैं.

उत्तरी रेलवे ने कहा कि विशेष ट्रेनें यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने में मदद करेंगी. त्योहारी सीजन में बिहार और उत्तर प्रदेश के लिए ट्रेनें अपनी क्षमता से ज्यादा भीड़ लेकर चल रही हैं. लोगों को कन्फर्म टिकट नहीं मिल पा रहे हैं. कई रूटों पर तो वेटिंग टिकट भी नहीं मिल रहा है.

किस रूट पर चलेंगी 82 ट्रेनें?
रेलवे की ओर से जारी लिस्ट के मुताबिक, त्योहारी ट्रेनें दिल्ली, अहमदाबाद, मुंबई, चंडीगढ़, भटिंडा, गुवाहाटी से चलाई जा रही हैं. इन्हें पटना, गया, जयनगर, छपरा, मुजफ्फरपुर, सहारासा, सीवान, फिरोजपुर, दरभंगा, वाराणसी और गोरखपुर जैसे शहरों से होकर गुजरना है. 

इसे भी पढ़ें- 'भारत सरकार लाखों लोगों का जीवन मुश्किल बना रही', राजनयिकों के खिलाफ भारत की कार्रवाई पर जस्टिन ट्रूडो का छलका दर्द

अगर आ रही हो मुश्किल, इस नंबर पर करें कॉल
भारतीय रेलवे ने अपने ट्विटर हैंडल पर सूची साझा करते हुए यात्रियों से ट्रेनों के आगमन और प्रस्थान से संबंधित जानकारी के लिए रेल हेल्पलाइन 139 पर कॉल करने के लिए कहा है. 

ये भी पढ़ें: पाकिस्तानी स्टार्स की होगी भारत में एंट्री, बॉलीवुड में कर सकेंगे काम, कोर्ट ने बैन वाली याचिका की खारिज

कब है दशहरा, दीपावली और छठ पूजा?
दशहरा 24 अक्टूबर को है. दीपावली 10 नवंबर को है, वहीं छठ पूजा 16 नवंबर से शुरू होगी. त्योहारों के मौसम में बिहार और उत्तर प्रदेश की ओर जाने वाली ट्रेनों का हाल बुरा होता है. लोग त्योहार मनाने के लिए शहरों से गांवों की ओर बड़ी संख्या में कूच करते हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.