डीएनए हिंदीः दिल्ली-एनसीआर (Delhi NCR) के लोगों को ठंड से फिलहाल राहत मिलने नहीं जा रही है. अगले कुछ दिन घना कोहरा छाया रहेगा वहीं 21 से 22 जनवरी के आसपास एक बार फिर से बारिश (Rain) होने की संभावना है. इसके तापमान (Temperature) में भी गिरावट हो सकती है. दूसरी तरफ कोहरे का कई ट्रेनों पर असर पड़ रहा है. कई ट्रेनें कोहरे के कारण देरी से चल रही हैं. आधा दर्जन से अधिक ट्रेनों को रद्द भी कर दिया गया है.
यह भी पढ़ेंः UP Election: स्वामी प्रसाद मौर्य और दारा सिंह चौहान के जाने से BJP पर क्या पड़ेगा असर?
मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस व अधिकतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. पूरे उत्तर भारत में लोगों को ठिठुरन का सामना करना पड़ रहा है. पिछले कुछ दिनों से जारी शीतलहर का असर सोमवार को भी देखने को मिलेगा. कुछ जगहों पर धूप भी खिल सकती है. इससे लोगों को कुछ राहत मिल सकती है.
यह भी पढ़ेंः UP Election 2022: अली Vs बजरंगबली वाले बयान पर BJP नेता की बढ़ीं मुश्किलें, EC ने की कार्रवाई
ट्रेनों पर कोहरे का असर
कोहरे का असर ट्रेनों पर भी देखने को मिल रहा है. उत्तर रेलवे के अनुसार सोमवार सुबह कोहरा छाए रहने के चलते 7 ट्रेनें देर से चल रही है जबकि जबकि दो दर्जन से ज्यादा ट्रेनें कैंसिल कर दी गई है. कोहरे के कारण विजिबिलिटी 50 से 100 मीटर तक दर्ज की गई.