Rain Alert: दिल्ली-NCR में आज मौसम देखकर निकलें बाहर, तूफानी हवाओं से ओलावृष्टि तक की दी है IMD ने चेतावनी

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:May 26, 2023, 06:35 AM IST

Delhi Rain: राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार के बाद गुरुवार को भी लगातार दूसरे दिन झमाझम बारिश हुई है.

IMD Rain Forecast: दिल्ली एनसीआर और आसपास के इलाकों में गुरुवार शाम भी 58 किमी प्रति घंटा की तूफानी हवाएं चलीं. साथ ही कई जगह बारिश भी हुई है.

डीएनए हिंदी: Weather Update- राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में गुरुवार शाम को लगातार दूसरे दिन बारिश के कारण मौसम सुहावना हो गया है. हालांकि बारिश के साथ ही 58 किलोमीटर प्रति घंटा की गति वाली तूफानी हवाओं ने कई जगह नुकसान भी किया है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने शुक्रवार को भी दिल्ली-NCR में तेज गति की तूफानी हवाएं चलने, जबकि हरियाणा में तूफानी हवाओं के साथ ही कई जगह भारी बारिश और ओलावृष्टि होने की चेतावनी दी है. 

पढ़ें- Rain Alert: दिल्ली-NCR में दिन में तपिश के बाद शाम को बारिश से गिरा पारा, बन रहे कमजोर मानसून के संकेत

दिल्ली में चलेंगी 45 किमी प्रति घंटा की हवाएं

IMD के ताजा वेदर फोरकास्ट के मुताबिक, दिल्ली में अगले 24 घंटे के दौरान 35 से 45 किलोमीटर प्रति घंटा की गति वाले धूल भरे तूफान आ सकते हैं. इस दौरान कुछ जगह बिजलियां भी कड़क सकती हैं और कई जगह हल्की बारिश होने की भी संभावना है. इन हालात का सबसे ज्यादा असर सेंट्रल दिल्ली, ईस्ट दिल्ली, न्यू दिल्ली, नॉर्थ दिल्ली, नॉर्थ ईस्ट दिल्ली, नॉर्थ वेस्ट दिल्ली, साउथ दिल्ली, साउथ वेस्ट दिल्ली, वेस्ट दिल्ली में देखने को मिल सकता है.

पढ़ें- वाटर सप्लाई लाइन फटने से महिला की मौत, 5 घायल, वायरल हुआ 10 मंजिल जितनी ऊंची धार का दहलाने वाला वीडियो

30 मई तक लू चलने की संभावना नहीं

मौसम विभाग के अनुसार, वेस्टर्न हिमालयी जोन में एक्टिव वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के प्रभाव के कारण अगले दो से तीन दिन तक राष्ट्रीय राजधानी और इसके आसपास के क्षेत्रों सहित उत्तर-पश्चिम भारत में रुक-रुककर बारिश होने का पूर्वानुमान है.आईएमडी ने कहा है कि अगले दो से तीन दिनों में राजधानी में इसी तरह की स्थिति रहने की उम्मीद है और 30 मई तक लू चलने की कोई संभावना नहीं है. 

पढ़ें- Virat Kohli के घर से 5 गुना ज्यादा कीमत में बिकी Tipu Sultan की तलवार

हरियाणा में हो सकती है कई जगह भारी बारिश

मौसम विभाग के मुताबिक, हरियाणा के कई इलाकों में अगले 24 घंटे के दौरान यानी शुक्रवार को तूफानी हवाएं चलने के साथ ही बिजलियां कड़क सकती हैं. कई जगह भारी बारिश और ओलावृष्टि के भी आसार हैं. इन हालात का सबसे ज्यादा असर भिवानी, फरीदाबाद, फतेहाबाद, गुरुग्राम, हिसार, झज्जर, कैथल, करनाल, महेंद्रगढ़, मेवात, पलवल, रेवाड़ी, रोहतक और सिरसा में देखने को मिल सकता है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Delhi Rain delhi ncr monsoon update IMD weather alert IM Weather Update weather forecast IMD Monsoon Forecast