Rajasthan Assembly Bye Polls 2024: टोंक में बवाल के बीच जमकर पड़े राजस्थान में वोट, सात सीटों पर उपचुनाव में 69% मतदान

Written By कुलदीप पंवार | Updated: Nov 14, 2024, 01:05 AM IST

Rajasthan Bye Polls 2024 में डोली उठने से पहले दूल्हे को साथ लेकर पोलिंग बूथ पहुंची दुल्हन. वोट डालने के बाद रवाना हुई ससुराल.

Rajasthan Assembly Bye Polls 2024: राजस्थान में उपचुनाव के दौरान सबसे ज्यादा मतदान खींवसर सीट पर दर्ज किया गया है, जबकि दौसा में सबसे कम मतदान होने के बावजूद 62% वोट पड़े हैं.

Rajasthan Assembly Bye Polls 2024: राजस्थान के टोंक जिले की देवली-उनियारा विधानसभा सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा के एसडीएम को चांटा मारने के बाद बुधवार को जमकर बवाल हुआ है. मीणा की गिरफ्तारी के बाद उनके समर्थकों ने हर तरफ तोड़फोड़ और हिंसा की है. साथ ही आगजनी भी की गई है. इसके बावजूद राजस्थान में बुधवार को सात विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में जमकर मतदान दर्ज किया गया है. सीतों सीटों पर बुधवार देर रात तक 69.29% वोटिंग दर्ज की जा चुकी थी. हालांकि चुनाव आयोग के अधिकारियों का कहना है कि रिमोट इलाकों के मतदान केंद्रों से ऑफिशियल डाटा आना अभी बाकी है, जिससे गुरुवार को मतदान का प्रतिशत और ज्यादा बढ़ सकता है. सबसे ज्यादा मतदान खींवसर सीट पर हुआ है, जबकि सबसे कम मतदान होने के बावजूद दौसा सीट पर 62% से ज्यादा वोट पड़े हैं. अब विजेता का फैसला 23 नवंबर को मतगणना के बाद होगा.

किन सीटों पर हुआ है उपचुनाव में मतदान
राज्य की खींवसर, झुंझुनू, दौसा, देवली-उनियारा, चौरासी, सलूंबर और रामगढ़ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान हुआ है. इन सीटों पर 10 महिलाओं और 59 पुरुष समेत कुल 69 उम्मीदवारों का भाग्य EVM मशीनों में बंद हो गया है. इन सीटों पर सुबह सात बजे कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान शुरू हुआ था और कुछ मतदान केंद्रों पर शाम 6 बजे के बाद भी लंबी लाइनें लगी हुई थीं. मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवीन महाजन ने PTI को बताया कि मतदान सभी जगह शांतिपूर्ण और सफल रहा है. 

किस सीट पर कितना हुआ है मतदान
महाजन के मुताबिक, बुधवार शाम को मतदान का समय खत्म होने के बाद सामने आए डाटा के मुताबिक सातों सीट पर 69.29% वोट डाले गए हैं. सबसे ज्यादा 75.62% वोट खींवसर सीट पर पड़े हैं, जबकि दौसा सीट पर सबसे कम 62.1% वोटिंग दर्ज हुई है. अन्य विधानसभा सीटों पर रामगढ़ में 75.27 प्रतिशत, चौरासी में 74.1 प्रतिशत, सलूम्बर में 67.01 प्रतिशत, झुंझुनू में 65.8 प्रतिशत और देवली उनियारा में 65.1 प्रतिशत मतदान हुआ है. कुछ बूथों पर मतदान का समय खत्म होने के बाद भी लंबी लाइनें लगी थीं, जिससे अभी मतदान प्रतिशत और ज्यादा बढ़ सकता है.

ग्रीन एंड क्लीन पोलिंग बूथ पर हुआ खास काम
महाजन ने बताया कि इस उपचुनाव में पहली बार मतदान केंद्र के बाहर से भी सीधा प्रसारण और पर्यावरण अनुकूल ‘ग्रीन एंड क्लीन’ पोलिंग बूथ की कल्पना को साकार किया गया. इन बूथों पर पहली बार मतदान कर रहे युवाओं से पौधारोपण भी कराया गया और उन्हें सर्टिफिकेट भी दिए गए. महाजन ने बताया कि सात विधानसभा क्षेत्रों के 1,915 मतदान केंद्रों में से 1,170 पर मतदान प्रक्रिया की लाइव वेबकास्टिंग करवाई गई. 

इतनी जगह बदलनी पड़ी मशीनें
महाजन ने बताया कि मतदान के दौरान खराबी के चलते एक बैलेट यूनिट, एक कंट्रोल यूनिट और 13 वीवीपैट मशीनों को बदलना पड़ा है. देवली-उनियारा विधानसभा सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार द्वारा चुनाव ड्यूटी में तैनात एसडीएम को चांटा मारने की घटना के अलावा पूरा मतदान शांतिपूर्ण रहा है.

(With PTI Inputs)

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.