Rajasthan Assembly elections 2023: योगी आदित्यनाथ को फिर याद आए हनुमान, बोले 'बजरंगबली की गदा है तालिबान का इलाज'

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Nov 01, 2023, 03:45 PM IST

Yogi Adityanath

Rajasthan Chunav 2023: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इजरायल-हमास युद्ध का भी जिक्र किया है. उन्होंने साफ कहा कि देख रहे हैं गाजा में तालिबानी मानसिकता कैसे कुचली जा रही है.

डीएनए हिंदी: Rajasthan Elections 2023 Updates- उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को राजस्थान विधानसभा चुनाव (Rajasthan Assembly Elections 2023) में भाजपा के स्टार प्रचारक के तौर पर मौजूद रहे. तिजारा में हुई जनसभा में योगी आदित्यनाथ ने एक बार फिर हनुमान जी का जिक्र किया. उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेसी शासन में तालिबानी मानसिकता पनपती है, जिसका उपचार बजरंगबली की गदा ही है. साथ ही उन्होंने इजरायल-हमास युद्ध का भी जिक्र करते हुए कहा कि देख रहे हैं ना इस समय गाजा में इजरायल कैसे तालिबानी मानसिकता को कुचल रहा है. सटीक एकदम निशाना मार के.

साल 2018 में भारी पड़ा था भाजपा को हनुमान का जिक्र

साल 2018 के राजस्थान विधानसभा चुनाव में भी योगी आदित्यनाथ ने हनुमान जी का जिक्र अपने भाषण में किया था, लेकिन तब उनका बजरंगबली का जिक्र करना ही भाजपा को भारी पड़ गया था. तब योगी आदित्यनाथ ने हनुमान को दलित बता दिया था, जिस पर ब्राह्मण और क्षत्रिय वोटर भड़क गए थे. कई संगठनों ने उन्हें कानूनी नोटिस भी भेज दिया था. कांग्रेस ने भी इसे जमकर चुनावी मुद्दा बनाया था. तब भाजपा की चुनावी हार के लिए योगी आदित्यनाथ के इस बयान को बड़ा जिम्मेदार बताया गया था. इस बार फिर राजस्थान चुनाव में योगी आदित्यनाथ ने चुनावी भाषण में हनुमान जी का जिक्र किया है.

'कांग्रेस आई तो तालिबानी बहन-बेटियों की इज्जत से खेलेंगे'

योगी आदित्यनाथ ने जनता के चेताने वाले अंदाज में कहा, याद रखना यदि कांग्रेस आ गई तो तालिबानी मानसिकता वाले लोग हावी हो जाएंगे. बहन-बेटियों की इज्जत से खेलेंगे. व्यापारियों का शोषण करेंगे और अपहरण करेंगे. ऐसे लोग गो तस्करी करेंगे और गरीबों की संपत्तियां कब्जाएंगे. मंदिर-मठ तोड़े जाएंगे. पर्व और त्योहार शांति से नहीं मनाने देंगे. इन पर लगाम लगाने के लिए भाजपा आपके सामने है. भाजपा की सरकार बनने पर ही बहन-बेटियां खुद को सुरक्षित महसूस करेंगी.

कांग्रेस प्रत्याशी को इशारों में बताया तालिबानी

तिजारा विधानसभा सीट से भाजपा ने बाबा बालकनाथ को टिकट दिया है, जबकि कांग्रेस ने इस सीट पर मुस्लिम प्रत्याशी इमरान खान को प्रत्याशी बनाया है. योगी आदित्यनाथ ने इशारों-इशारों में कांग्रेस प्रत्याशी को तालिबानी बता दिया. उन्होंने कहा, मुझे बताया गया है कि तिजारा विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस ने जिस व्यक्ति को उतारा है, वह अपने बारे में बड़ी-बड़ी उपमाएं लगाता है. उसे बता दीजिए कि तालिबान का उपचार तो बजरंगबली की गदा ही है. 

अराजकता समाज पर सबसे बड़ा कलंक

योगी आदित्यनाथ ने कहा, किसी भी सभ्य समाज के लिए सबसे बड़ा कलंक अराजकता, गुंडागर्दी और आतंकवाद है. जब इनके साथ वोट बैंक की राजनीति जुड़ जाती है तो गरीब, निरीह, महिला, व्यापारी और पूरा सभ्य समाज इसकी चपेट में आ जाता है. योगी आदित्यनाथ ने राजस्थान में मौजूदा कानून व्यवस्था को लेकर अशोक गहलोत की कांग्रेस सरकार पर भी जमकर निशाना साधा. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Rajasthan Election 2023 rajasthan assembly elections 2023 rajasthan chunav 2023 rajasthan vidhansabha chunav 2023 cm yogi adityanath yogi adityanath on Hanuman Yogi Adityanath in Rajasthan Yogi Adityanath Election Rally Yogi Adityanath jansabha rajasthan news