राजस्थान संकट पर पर्यवेक्षकों ने सोनिया गांधी को सौंपी रिपोर्ट, गहलोत गुट के 3 नेताओं को नोटिस

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Sep 28, 2022, 12:02 AM IST

अशोक गहलोत 

Rajasthan Political Crisis: राजस्थान राजनीतिक संकट पर पर्यवेक्षकों ने कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को अपनी रिपोर्ट सौंप दी है.

डीएनए हिंदी: राजस्थान राजनीतिक घटनाक्रम (Rajasthan Political Crisis) को लेकर कांग्रेस के पर्यवेक्षकों ने मंगलवार को सोनिया गांधी को अपनी लिखित रिपोर्ट सौंप दी. रिपोर्ट में इस सियासी संकट के लिए अशोक गहलोत को क्लीन चिट दी गई और उन्हें इस मामले में जिम्मेदार नहीं ठहराया गया. लेकिन पर्यवेक्षकों ने विधायक दल से अलग बैठक बुलाने को लेकर गहलोत समर्थक तीन विधायकों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की सिफारिश की है. 

कांग्रेस ने इस मामले में अशोक गहलोत के करीबी संसदीय कार्य मंत्री शांति धारीवाल, मुख्य सचेतक महेश जोशी और आरटीडीसी अध्यक्ष धर्मेंद्र पाठक को कारण बताओ नोटिस भेजा है. पार्टी ने इन नेताओं से 10 दिन में जवाब मांगा है. सोनिया गांधी को सौंपी गई 9 पन्नों की रिपोर्ट में पर्यवेक्षकों ने विधायकों की प्रस्तावित बैठक की बजाय अलग से गोलबंदी करने को गंभीर अनुशासनहीनता माना है.  

पढ़ें- Rajasthan: टेक ऑफ नहीं कर पाएगा पायलट का प्लेन! गहलोत समर्थकों ने सौंपे इस्तीफे

जयपुर में रविवार को हुआ था राजनीतिक ड्रामा
गौरतलब है कि राजस्थान में कांग्रेस की ओर से रविवार शाम को बुलाई गई विधायक दल की बैठक को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के समर्थक कई विधायकों के बागी रुख अपनाने के बाद पार्टी में नया संकट शुरू हो गया. कांग्रेस विधायक दल की बैठक रविवार रात को मुख्यमंत्री आवास पर होनी थी लेकिन गहलोत समर्थक कई विधायक बैठक में नहीं आए. उन्होंने संसदीय कार्यमंत्री शांति धारीवाल के बंगले पर बैठक की और फिर अपना त्यागपत्र सौंपने के लिए विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी से मिलने चले गए थे. विधायकों ने पर्यवेक्षक मल्लिकार्जुन खडगे और अजय माकन के सामने तीन शर्तें रखी थीं. 

पढ़ें- सचिन पायलट को मिलेगी राजस्थान की गद्दी या कोई तीसरा चेहरा?

कांग्रेस के विधायकों ने रखीं थी ये तीन शर्तें

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Rajasthan Petrol Crisis ashok gahlot Sonia Gandhi ajay maken